BCCI ने ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। 2024 की विजेता टीम से बड़े बदलाव करते हुए कई नए चेहरों को मौका मिला है। जानिए पूरी टीम, बाहर हुए स्टार खिलाड़ी और चयन के पीछे की रणनीति।

टीम इंडिया (Img: Internet)
New Delhi: ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की घोषणा 20 दिसंबर (शनिवार) को की गई। मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया। इस दौरान भारतीय T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद थे। यह मेगा टूर्नामेंट 7 फरवरी से 20 मार्च 2026 तक खेला जाएगा, जिसकी संयुक्त मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे।
2024 T20 वर्ल्ड कप की तुलना में 2026 के लिए चुनी गई भारतीय टीम काफी अलग नजर आ रही है। महज 18 महीनों के भीतर टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए 2024 T20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम के 7 खिलाड़ी इस बार स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। यह साफ संकेत है कि चयनकर्ताओं ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए नई दिशा में कदम बढ़ाया है।
The same squad will play the @IDFCFIRSTBank 5-match T20I series against New Zealand in January.#TeamIndia | #INDvNZ https://t.co/o94Vdqo8j5
— BCCI (@BCCI) December 20, 2025
अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए उनका टीम में न होना स्वाभाविक है। इनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, विकेटकीपर ऋषभ पंत, स्पिनर युजवेंद्र चहल और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी 2026 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। इन बड़े नामों की गैरमौजूदगी से टीम अनुभव के मामले में थोड़ी हल्की जरूर दिखती है।
2024 T20 वर्ल्ड कप टीम के कुल 8 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें 2026 के लिए भी चुना गया है। इनमें कप्तान सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, विकेटकीपर संजू सैमसन और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे व अक्षर पटेल शामिल हैं। यह खिलाड़ी टीम की रीढ़ माने जा रहे हैं और अनुभव व निरंतरता का संतुलन बनाए रखेंगे।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026: BCCI ने शुभमन गिल के साथ कर दिया खेला? इस खुलासे ने किया सबको हैरान
इस बार 7 ऐसे खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए हैं जो 2024 T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं थे। इनमें वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं। ईशान किशन करीब दो साल बाद भारतीय टीम में लौटे हैं, जबकि रिंकू सिंह ने T20 सेटअप में दोबारा जगह बनाई है।
29 जून 2024 को भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप जीता था। उस समय राहुल द्रविड़ हेड कोच थे और हार्दिक पांड्या उप-कप्तान। अब 18 महीनों में कोचिंग स्टाफ भी बदल चुका है और गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच हैं। उनके नेतृत्व में भारत एक नई सोच और आक्रामक रणनीति के साथ 2026 T20 वर्ल्ड कप में उतरने के लिए तैयार नजर आ रहा है।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह और हर्षित राणा।