Site icon Hindi Dynamite News

फॉर्म में लौटे सूर्यकुमार यादव, लेकिन बारिश ने बिगाड़ा खेल- भारतीय कप्तान ने छोड़ी खास छाप

कैनबरा में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन खास रहा। उन्‍होंने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों का ध्यान खींचा और एक बार फिर साबित किया कि टीम के लिए वह कितने अहम खिलाड़ी हैं। मैच में उनका आत्मविश्वास देखने लायक था।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
फॉर्म में लौटे सूर्यकुमार यादव, लेकिन बारिश ने बिगाड़ा खेल- भारतीय कप्तान ने छोड़ी खास छाप

New Delhi: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बुधवार को कैनबरा में पहले टी20 इंटरनेशनल मैच का आयोजन हुआ, जो बारिश के कारण रद हो गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम इंडिया ने 9.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए।

सूर्यकुमार यादव का शानदार प्रदर्शन

भारतीय टी20 कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में शानदार फॉर्म दिखाया। उन्‍होंने 24 गेंदों में तीन चौके और दो छक्‍के की मदद से 39 रन बनाए और नाबाद लौटे। इस दौरान उन्‍होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड भी हासिल किया और वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने।

शुभमन गिल ने किया शानदार प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव के साथ, शुभमन गिल भी शानदार लय में नजर आए। उन्‍होंने 37 रन बनाकर सूर्यकुमार का साथ दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की और कंगारू गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं। दोनों बल्‍लेबाजों ने अपने आक्रमक खेल से ऑस्‍ट्रेलिया को दबाव में डाल दिया था, लेकिन बारिश ने मैच को आगे बढ़ने से रोक दिया।

सूर्यकुमार यादव पर हुआ बड़ा एक्शन! टीम से हुई छुट्टी; इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

कैनबरा में मैच के दौरान बारिश का प्रभाव

भारत की शुरुआत शानदार रही, लेकिन दो बार बारिश ने मैच को रुकवाया। एक समय ऐसा था जब भारत के रन रेट को देख कर यह माना जा रहा था कि वे काफी अच्छे पोजिशन में हैं। हालांकि, बारिश के कारण आगे का खेल नहीं हो पाया, जिससे दर्शकों को निराशा हुई।

नाथन ऐलिस का इकलौता विकेट

ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से नाथन ऐलिस ने एकमात्र विकेट लिया। उन्‍होंने भारत के अभिषेक शर्मा को मिड ऑफ में टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराकर भारत की पहली साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद, भारत का रन रेट बढ़ता चला गया, लेकिन बारिश के कारण मैच का अंत नहीं हो सका।

आने वाले मैच में भारत की नजरें जीत पर

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को मेलबर्न में खेला जाएगा। भारत की कोशिश सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने की होगी। वहीं, ऑस्‍ट्रेलिया ने इस मैच को छोड़कर अपनी टीम को ठीक करने का समय पाया है।

सूर्यकुमार यादव ने Asia Cup की फीस की Indian Army और पहलगाम पीड़ितों के नाम

अगले मैच की संभावना

भारत ने अपने पहले मुकाबले में बेहतरीन शुरुआत की, और यह देखा गया कि टीम का आक्रमक खेल बहुत प्रभावी था। अब सीरीज की दूसरी टक्‍कर में भारत की नजरें जीत पर होंगी।

Exit mobile version