Site icon Hindi Dynamite News

IND VS SL: अभिषेक शर्मा की तुफानी पारी, भारत ने श्रीलंका को दिया 203 रनों का लक्ष्य

एशिया कप का आखिरी सुपर-4 मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को दुबई में खेला जा रहा है। भारत और पाकिस्तान की टीमें पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी हैं।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
IND VS SL: अभिषेक शर्मा की तुफानी पारी, भारत ने श्रीलंका को दिया 203 रनों का लक्ष्य

Dubai: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-चार का यह आखिरी मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंक करने का निर्णय लिया।

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अजेय रही है और उसने अपने पांचों मुकाबले जीते हैं। टीम इंडिया फाइनल से पहले अपनी तैयारियों को मजबूती देना चाहेगी।

भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका सामना 28 सितंबर (रविवार) को पाकिस्तान से होना है।

मैच में अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर अपनी आतिशी फॉर्म बरकरार रखते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने महज 22 गेंदों में अपने टी20 करियर का पांचवां पचासा जड़ा। वह सूर्यकुमार यादव के साथ 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। वह 31 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

भारत की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.

श्रीलंका की प्लेइंग-11: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्ष्णा, नुवान तुषारा.

 

 

 

Exit mobile version