फैंस के लिए खुशखबरी! IND vs PAK टी20 वर्ल्ड कप मैच देखना हुआ आसान, सिर्फ इतने रुपये में मिलेगी टिकट

क्या आप तैयार हैं इंडिया-पाकिस्तान मैच देखने के लिए? ICC ने फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। इंडिया-पाक मुकाबले के टिकट अब पहले से कहीं आसान और किफायती हो गए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, इस बार टिकट कैसे आप सबसे पहले बुक कर सकते हैं?

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 12 December 2025, 10:31 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और श्रीलंका की साझेदारी में आयोजित होने वाले ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टिकट बिक्री शुरू कर दी गई है। ICC ने इस बार फैंस के लिए खास तोहफा दिया है और भारत में शुरुआती टिकट की कीमत सिर्फ 100 रुपये रखी है। श्रीलंका में शुरुआती टिकट की कीमत 1,000 रुपये रखी गई है। ICC का लक्ष्य है कि स्टेडियम का अनुभव सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुलभ और किफायती बनाया जाए।

इंडिया-पाकिस्तान मैच की टिकट की कीमत

T20 वर्ल्ड कप 2026 का सबसे प्रतीक्षित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। यह ग्रैंड फिनाले 15 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस इस मैच के लिए हमेशा से उत्साहित रहते हैं और टिकट के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी करते हैं। इस बार अच्छी खबर यह है कि इंडिया-पाकिस्तान मैच के टिकट सिर्फ 438 रुपये (1500 श्रीलंकाई रुपये) से शुरू होंगे। माना जा रहा है कि यह अब तक किसी भी इंडिया-पाक मैच के टिकट की सबसे कम कीमत है।

India vs pakistan match ticket price

भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)

यह भी पढ़ें- कैसे आउट होकर भी नॉटआउट रहे जितेश शर्मा? LIVE मैच में चमत्कार होते देख फैंस भी रहे गए हैरान- VIDEO

टिकट बुक करने का आसान तरीका

  • ICC ने टिकट बुकिंग को सरल और डिजिटल बनाने के लिए BookMyShow ऐप का उपयोग किया है। फैंस निम्न स्टेप्स फॉलो करके टिकट बुक कर सकते हैं:
  • BookMyShow ऐप में लॉग इन करें या नया अकाउंट बनाएं और OTP वेरिफिकेशन पूरा करें।
  • टॉप नेविगेशन बार में वर्ल्ड कप टैब पर क्लिक करें।
  • वह देश या स्टेडियम चुनें जहां आप मैच देखना चाहते हैं।
  • इंडिया के मैच का चयन करें और टिकट लाइव होने तक पेज रिफ्रेश न करें।
  • अपनी सीट चुनें और बुकिंग पूरा करें।
  • टिकट M-टिकट के रूप में उपलब्ध होगा, जिसमें QR कोड मैच के दिन एक्टिवेट होगा।
  • दूसरे मैचों के लिए भी इसी प्रोसेस को फॉलो किया जा सकता है, और ज्यादा लाइन की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- Watch Video: मैच के बाद भी गुस्से से आगबबूला दिखे गंभीर, अर्शदीप के साथ किया कुछ ऐसा जो हो गया वायरल

टूर्नामेंट की तारीखें और होस्ट शहर

T20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। कुल 55 मैच खेले जाएंगे, जिनमें फाइनल भी शामिल है।

भारत में अहमदाबाद, चेन्नई, नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता होस्ट शहर हैं, जबकि श्रीलंका में कोलंबो (दो जगहें) और कैंडी (दो जगहें) मैचों की मेजबानी करेंगे। डिफेंडिंग चैंपियन भारत अपने पहले दिन यूनाइटेड स्टेट्स का सामना करेगा, और दूसरा मैच प्रतिष्ठित मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 12 December 2025, 10:31 AM IST