Site icon Hindi Dynamite News

IND vs ENG: कोहली-रोहित की जगह तैयार हुए नए सितारे, सेंचुरी ने दिखाया दम

भारत और इंग्लैंड-ए के बीच खेले जा रहे अनौपचारिक टेस्ट मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को दो ऐसे बल्लेबाज मिल गए हैं, जो भविष्य में टेस्ट टीम की रीढ़ बन सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िए कौन है ये नये सितारे
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
IND vs ENG: कोहली-रोहित की जगह तैयार हुए नए सितारे, सेंचुरी ने दिखाया दम

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड-ए के बीच खेले जा रहे अनौपचारिक टेस्ट मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को दो ऐसे बल्लेबाज मिल गए हैं, जो भविष्य में टेस्ट टीम की रीढ़ बन सकते हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट में बल्लेबाजी क्रम को लेकर चिंताएं बनी हुई थीं, लेकिन अब करुण नायर और केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन ने उन चिंताओं को काफी हद तक दूर कर दिया है।

करुण नायर ने दोहरे शतक से ठोकी जोरदार दस्तक

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट के दरवाजे पर दस्तक देते हुए करुण नायर ने इंग्लैंड-ए के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। नायर, जिन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही तिहरा शतक लगाया था, ने इस बार भी उसी टीम के खिलाफ बड़ी पारी खेलते हुए यह साबित कर दिया कि वह अभी भी लंबे फॉर्मेट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए करुण नायर ने धैर्य, तकनीक और क्लास का अद्भुत प्रदर्शन किया। उनकी पारी में शॉट सेलेक्शन, स्ट्राइक रोटेशन और कंसिस्टेंसी देखते ही बनती थी। नायर की यह पारी भारतीय टेस्ट टीम के लिए एक मजबूत संकेत है कि कोहली के बाद की जिम्मेदारी कौन संभाल सकता है।

केएल राहुल का ओपनिंग में जलवा

दूसरी ओर, रोहित शर्मा के स्थान पर ओपनर के रूप में केएल राहुल ने भी अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। इंग्लैंड-ए के खिलाफ बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे राहुल ने शतक ठोककर सभी आलोचकों को जवाब दे दिया। राहुल ने संयमित और क्लासिक अंदाज में अपनी पारी को आगे बढ़ाया और तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी आत्मविश्वास के साथ खेला।

केएल राहुल का यह प्रदर्शन चयनकर्ताओं के लिए एक अहम संदेश है कि वह अब भी टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग के लिए मजबूत विकल्प हैं। उन्होंने स्विंग और सीम मूवमेंट के खिलाफ बेहतरीन फुटवर्क और तकनीकी मजबूती का परिचय दिया।

भारतीय टेस्ट टीम को मिला भरोसेमंद बैकअप

विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के जाने से भारत की टेस्ट बल्लेबाजी लाइनअप में जो खालीपन पैदा हुआ था, वह अब धीरे-धीरे भरता नजर आ रहा है। करुण नायर और केएल राहुल के इस प्रदर्शन ने न केवल भारत ए टीम को मजबूती दी है, बल्कि सीनियर टीम के लिए भी उम्मीद की नई किरण दिखाई है।

चयनकर्ताओं के लिए आसान होगी राह

इस सीरीज के प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए यह तय करना थोड़ा आसान हो जाएगा कि आने वाले समय में टेस्ट टीम की बैटिंग यूनिट को कौन संभालेगा। जहां करुण नायर कोहली के नंबर 3 पर फिट बैठते हैं, वहीं राहुल रोहित की जगह ओपनिंग को मजबूती दे सकते हैं।

Exit mobile version