Bengaluru: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 के आयोजन स्थलों में बड़ा बदलाव करते हुए बेंगलुरु को हटाने का निर्णय लिया है। अब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले सभी मैच मुंबई शिफ्ट कर दिए गए हैं। बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह फैसला कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) द्वारा स्थानीय पुलिस की मंजूरी समय पर प्राप्त न कर पाने के कारण लिया गया है।
क्यों बदला स्टेडियम?
बीसीसीआई ने कई बार केएससीए से पुलिस से आवश्यक मंजूरी लेने की अपील की थी, लेकिन समय-सीमा के भीतर अनुमति नहीं मिलने के चलते बोर्ड को विकल्प के तौर पर मुंबई को आयोजन स्थल बनाना पड़ा। कर्नाटक पुलिस ने चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए “असुरक्षित” करार देते हुए मैचों की मेज़बानी से इनकार कर दिया। इससे पहले, इसी वजह से केएससीए को घरेलू महाराजा टी20 टूर्नामेंट को भी बेंगलुरु से मैसूर स्थानांतरित करना पड़ा था।
UPDATE – #TeamIndia‘s revised schedule confirmed for ICC Women’s Cricket World Cup.#WomenInBlue #CWC25 pic.twitter.com/aQm8VjgzWV
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 22, 2025
ICC बदलाव करने पर मजबूर
आईसीसी ने जून में महिला वनडे विश्व कप की तारीखें घोषित की थीं और बेंगलुरु को पांच प्रमुख आयोजन स्थलों में शामिल किया था। बेंगलुरु में टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच, 30 अक्टूबर को एक सेमीफाइनल और 2 नवंबर को संभावित फाइनल (यदि पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंचता) आयोजित होना था। लेकिन अब बीसीसीआई के फैसले के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को कार्यक्रम में बदलाव करने पर विचार करना पड़ रहा है।
जल्द जारी होगा कार्यक्रम
बीसीसीआई ने शुक्रवार को इस फैसले की जानकारी सभी प्रतिभागी देशों को एक आधिकारिक अपडेट के माध्यम से दी। टूर्नामेंट की तारीखों 30 सितंबर से 2 नवंबर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, संशोधित कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
ये मैदान हुआ शामिल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अब मुंबई, इंदौर, विशाखापत्तनम और गुवाहाटी विश्व कप के मेजबान शहर होंगे। इसके अलावा, श्रीलंका की राजधानी कोलंबो को पाकिस्तान से जुड़े सभी मुकाबलों और पहले सेमीफाइनल की मेजबानी सौंपी गई है।
IPL घटना के बाद बढ़ी चिंता
बेंगलुरु को हटाने के फैसले के पीछे एक अहम कारण इस साल 4 जून को आईपीएल मैच के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ की घटना रही, जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने अपनी पहली जीत दर्ज की थी। इसके बाद, कर्नाटक सरकार द्वारा नियुक्त एक सदस्यीय समिति ने स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए “असुरक्षित” घोषित किया। यही कारण रहा कि बीसीसीआई को आयोजन स्थल बदलने का कठिन फैसला लेना पड़ा।