हिंदी
ICC पुरुष टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में होगा, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें सभी 13 टेस्ट खेलने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए वेन्यू फाइनल हो गए हैं।
टी20 विश्व कप 2026 का वेन्यू (Img: Internet)
New Delhi: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट फरवरी से मार्च 2026 के बीच खेला जाएगा। भले ही टूर्नामेंट की शुरुआत में अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन क्रिकेट प्रशंसक कार्यक्रम की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी इस सप्ताह पूरा शेड्यूल जारी कर सकती है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, टी20 विश्व कप 2026 के मुकाबले कुल आठ वेन्यूज़ पर खेले जाएंगे। भारत में पांच प्रमुख स्टेडियमों को चुना गया है...
🚨ICC T20 World Cup venues updates..!
▶️ Narendra Modi Stadium in Ahmedabad and the Eden Gardens in Kolkata shortlisted for semifinals
▶️ Mumbai, Chennai & Delhi, besides Ahmedabad and Kolkata, and three venues in Sri Lanka two stadiums in Colombo and another in Kandy – have… pic.twitter.com/ZxZmW7V74a
— Adhirajsinh Jadeja AJ 🇮🇳 (@AdhirajHJadeja) November 9, 2025
टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण के लिए आईसीसी ने विशेष योजना तैयार की है। यदि श्रीलंका या पाकिस्तान में से कोई भी टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है, तो उनका मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा।
यदि दोनों टीमें सेमीफाइनल में नहीं पहुंचतीं, तो दोनों सेमीफाइनल भारत में होंगे। इस स्थिति में एक सेमीफाइनल अहमदाबाद में और दूसरा कोलकाता में आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- IPL 2026: संजू के बदले ‘सर जडेजा’… क्या CSK दे देगी अपने मैच विनर का बलिदान?
हाल ही में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के बीच एक अनौपचारिक बैठक हुई। यह बैठक आईसीसी की आधिकारिक मीटिंग का हिस्सा नहीं थी, बल्कि एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद को सुलझाने के लिए आयोजित की गई थी।
भारत ने एशिया कप 2025 जीतने के बावजूद अभी तक ट्रॉफी प्राप्त नहीं की है, क्योंकि भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था। इस मामले में अब भी गतिरोध जारी है।