ICC ने किस बात की दी शुभमन गिल को सजा? बाबर आजम को भी लगा झटका, जानें क्या है रोहित शर्मा का हाल?

आईसीसी ने बुधवार को ताज़ा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की है, जिसमें शुभमन गिल और बाबर आज़म की रैंकिंग में गिरावट आई है, जबकि रोहित शर्मा ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। अफगानिस्तान के इब्राहिम ज़दरान दूसरे स्थान पर हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 5 November 2025, 4:46 PM IST
google-preferred

Dubai: आईसीसी ने बुधवार को ताज़ा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की, जिसमें बड़ा बदलाव देखने को मिला। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी शानदार लय के दम पर शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि शुभमन गिल और बाबर आज़म दोनों की रैंकिंग में गिरावट आई है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल ने शानदार प्रदर्शन कर इन दोनों स्टार बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है।

टी20 और टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। जो रूट टेस्ट में नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि अभिषेक शर्मा टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कायम हैं।

रोहित शर्मा का दबदबा बरकरार

भारत के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में उन्होंने दो लगातार अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। उसी प्रदर्शन का फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला। रोहित 781 रेटिंग अंकों के साथ आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। अफगानिस्तान के इब्राहिम ज़दरान 764 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें- नताशा ने नहीं हार्दिक ने ही… पांड्या को KISS करते नजर आईं माहिका, भड़के फैंस- VIDEO

गिल और बाबर की रैंकिंग में गिरावट

  • नई रैंकिंग में सबसे बड़ा झटका शुभमन गिल और बाबर आज़म को लगा है।
  • न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर 746 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
  • इस वजह से शुभमन गिल (745 अंक) एक स्थान फिसलकर चौथे स्थान पर आ गए हैं।
  • वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म 728 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुँच गए हैं।
  • दोनों खिलाड़ियों की हालिया फॉर्म कमजोर रही है, जिसके चलते वे टॉप-3 से बाहर हो गए।

शुभमन गिल की हालिया फॉर्म

शुभमन गिल ने अपने पिछले तीन वनडे मैचों में 24, 9 और 10 रन की पारियां खेलीं। उन्होंने पिछले कुछ समय में अपनी पहचान के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया और न ही कोई बड़ा स्कोर बनाया। नतीजतन, उनके अंक घटे और वे टॉप थ्री बल्लेबाजों की सूची से बाहर हो गए।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: एक नहीं दो बार भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, फिर ‘नो हैंडशेक’ पर मचेगा बवाल?

बाबर आज़म की संघर्षपूर्ण पारियां

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म की हालिया वनडे फॉर्म भी निराशाजनक रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में वे केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके पिछले दो मैचों में वे 9 और 0 रन पर सिमट गए थे। लगातार नाकाम पारियों के चलते उनका औसत और रेटिंग अंक दोनों नीचे आए हैं।

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 5 November 2025, 4:46 PM IST