हिंदी
आईसीसी ने बुधवार को ताज़ा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की है, जिसमें शुभमन गिल और बाबर आज़म की रैंकिंग में गिरावट आई है, जबकि रोहित शर्मा ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। अफगानिस्तान के इब्राहिम ज़दरान दूसरे स्थान पर हैं।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल और बाबर आजम (Img: Internet)
Dubai: आईसीसी ने बुधवार को ताज़ा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की, जिसमें बड़ा बदलाव देखने को मिला। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी शानदार लय के दम पर शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि शुभमन गिल और बाबर आज़म दोनों की रैंकिंग में गिरावट आई है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल ने शानदार प्रदर्शन कर इन दोनों स्टार बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है।
टी20 और टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। जो रूट टेस्ट में नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि अभिषेक शर्मा टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कायम हैं।
Latest ODI Batting Rankings
Rohit Sharma remains at Top
Daryl Mitchell at No.3 pic.twitter.com/yHCIvCJu9V— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) November 5, 2025
भारत के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में उन्होंने दो लगातार अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। उसी प्रदर्शन का फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला। रोहित 781 रेटिंग अंकों के साथ आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। अफगानिस्तान के इब्राहिम ज़दरान 764 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें- नताशा ने नहीं हार्दिक ने ही… पांड्या को KISS करते नजर आईं माहिका, भड़के फैंस- VIDEO
शुभमन गिल ने अपने पिछले तीन वनडे मैचों में 24, 9 और 10 रन की पारियां खेलीं। उन्होंने पिछले कुछ समय में अपनी पहचान के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया और न ही कोई बड़ा स्कोर बनाया। नतीजतन, उनके अंक घटे और वे टॉप थ्री बल्लेबाजों की सूची से बाहर हो गए।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: एक नहीं दो बार भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, फिर ‘नो हैंडशेक’ पर मचेगा बवाल?
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म की हालिया वनडे फॉर्म भी निराशाजनक रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में वे केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके पिछले दो मैचों में वे 9 और 0 रन पर सिमट गए थे। लगातार नाकाम पारियों के चलते उनका औसत और रेटिंग अंक दोनों नीचे आए हैं।