14 साल बाद खुली पाकिस्तान की किस्मत, इस टूर्नामेंट का खिताब किया अपने नाम

पाकिस्तान ने हांगकांग सिक्सेस 2025 के फाइनल में कुवैत को हराकर 14 साल बाद खिताब अपने नाम किया। अब्बास अफरीदी की 11 गेंदों में 52 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी ने टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की, लेकिन भारत का प्रदर्शन इस बार निराशाजनक रहा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 9 November 2025, 7:18 PM IST
google-preferred

Mong Kok: हांगकांग सिक्सेस 2025 का फाइनल रोमांचक रहा, जिसमें पाकिस्तान ने कुवैत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। यह पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में 14 साल बाद पहली जीत थी। अब्बास अफरीदी ने फाइनल में विस्फोटक अर्धशतक जड़कर टीम को जीत की राह पर अग्रसर किया और मैच के हीरो बने।

पाकिस्तान की आक्रामक बल्लेबाजी का जलवा

फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मात्र छह ओवर में 135/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाजों ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। अब्दुल समद ने 31 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। वहीं, ख्वाजा नजफे ने छह गेंदों में 22 रन बना कर तेजी दिखाई।

अब्बास अफरीदी का प्रदर्शन सबसे दमदार रहा। उन्होंने केवल 11 गेंदों पर दो चौके और सात छक्कों की मदद से 52 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी विस्फोटक पारी ने पाकिस्तान को कुवैत के सामने एक विशाल लक्ष्य खड़ा करने में मदद की। इसके अलावा माज़ सदाकत ने तीन गेंदों में 10 रन जोड़कर टीम का स्कोर 135 रन तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत के इस एक गलत फैसले ने टीम इंडिया का किया बेड़ा गर्क! दक्षिण अफ्रीका से मिली करारी हार

कुवैत की टीम को मिली बड़ी हार

लक्ष्य का पीछा करते हुए कुवैत की टीम केवल 92 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह पाकिस्तान की गेंदबाज़ी के सामने ढह गई। अदनान इदरीस और मीत भावसार ही टिक पाए। अदनान ने आठ गेंदों में 30 रन बनाए जबकि मीत ने 12 गेंदों में 33 रन जोड़े। बाकी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सके और पाकिस्तान ने आसानी से जीत दर्ज की।

भारत का निराशाजनक प्रदर्शन

हांगकांग सिक्सेस 2025 में भारत की कप्तानी दिनेश कार्तिक ने की, लेकिन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। भारत ने अपनी एकमात्र जीत पाकिस्तान के खिलाफ डकवर्थ-लुईस नियम के तहत केवल 2 रन से दर्ज की। नेपाल, कुवैत और श्रीलंका से हार के बाद भारत का अभियान ग्रुप चरण में ही समाप्त हो गया।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: अभिषेक-गिल नहीं इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल, जीता ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ सीरीज’ अवॉर्ड- Video

अब्बास अफरीदी की धमाकेदार पारी

अब्बास अफरीदी की विस्फोटक बल्लेबाजी और टीम के संतुलित प्रदर्शन ने पाकिस्तान को 14 साल बाद हांगकांग सिक्सेस 2025 में चैंपियन बनाया। इस जीत ने पाकिस्तान क्रिकेट में नई ऊर्जा भरी है और टीम का आत्मविश्वास एक बार फिर बढ़ाया है। फाइनल में दिखाई गई आक्रामक बल्लेबाजी और मजबूत गेंदबाज़ी ने साबित किया कि पाकिस्तान सिक्सेस क्रिकेट में लंबे समय बाद फिर से शीर्ष पर है।

Location : 
  • Mong Kok

Published : 
  • 9 November 2025, 7:18 PM IST