Site icon Hindi Dynamite News

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर, जानें कहां देखें ये रोमांचक मुकाबला

हांगकांग सिक्सेस 2025 में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। दिनेश कार्तिक की अगुवाई में भारत और अब्बास अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर भिड़ेंगे। पांच ओवरों के इस तेज़तर्रार फॉर्मेट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर, जानें कहां देखें ये रोमांचक मुकाबला

Mong Kok: क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दोपहर 1 बजकर 5 मिनट से खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के हाथों में है, जबकि पाकिस्तान की कप्तानी अब्बास अफरीदी कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच हमेशा की तरह यह मैच भी जोश और रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है।

12 टीमें ले रही हिस्सा

हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन्हें चार-चार के समूहों में बांटा गया है। हर ग्रुप से केवल शीर्ष दो टीमें ही एलिमिनेशन राउंड में प्रवेश करेंगी। यह टूर्नामेंट अपने छोटे और तेज़-तर्रार प्रारूप के लिए जाना जाता है, हर मैच केवल 5 ओवर का होता है। इतने कम ओवरों के बावजूद, यह फॉर्मेट दर्शकों को जबरदस्त मनोरंजन प्रदान करता है।

दिनेश कार्तिक के हाथ में भारतीय टीम की कमान

भारतीय टीम इस बार अनुभवी खिलाड़ियों से सजी हुई है। कप्तान दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में रॉबिन उथप्पा, भरत चिपली, शाहबाज़ नदीम, प्रियांक पांचाल, स्टुअर्ट बिन्नी और अभिमन्यु मिथुन जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं।

पिछले संस्करणों में भारतीय टीम की कप्तानी रॉबिन उथप्पा ने की थी, और तब मनोज तिवारी और स्टुअर्ट बिन्नी भी टीम का हिस्सा रहे थे। इस बार उथप्पा और बिन्नी दोनों ने टीम में वापसी की है। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन जो टूर्नामेंट में खेलने वाले थे, घुटने की सर्जरी के कारण बाहर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- विजय की तरफ बढ़ रही थी ऑस्ट्रेलिया… फिर कैसे पलट गई बाजी? जानिए किसने लिखी जीत की इबारत

पाकिस्तान की टीम पर नज़र

पाकिस्तान की टीम भी इस टूर्नामेंट में मजबूत दिखाई दे रही है। कप्तान अब्बास अफरीदी के साथ टीम में मुहम्मद शहजाद, माज़ सदाकत, अब्दुल समद, ख्वाजा नफ़े, साद मसूद और शाहिद अजीज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी दमदार प्रदर्शन से पहचान बनाई है। पाकिस्तान की टीम अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और विविध गेंदबाजी के लिए जानी जाती है।

कहां देख सकते हैं लाइव प्रसारण

भारत में हांगकांग सिक्सेस 2025 का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। क्रिकेट प्रेमी टीवी पर सोनी के स्पोर्ट्स चैनलों के जरिए सभी मैच लाइव देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- जो नहीं कर सके मोर्कल और मलिंगा जैसे गेंदबाज…वो कर गए जसप्रीत बुमराह, क्रिकेट की कायनात में कौतूहल

वहीं, जो दर्शक ऑनलाइन मैच देखना चाहते हैं, उनके लिए टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग “FanCode App” पर उपलब्ध होगी। इसके जरिए फैंस मोबाइल या लैपटॉप पर कहीं से भी मैच का आनंद ले सकेंगे।

Exit mobile version