Site icon Hindi Dynamite News

नताशा ने नहीं हार्दिक ने ही… पांड्या को KISS करते नजर आईं माहिका, भड़के फैंस- VIDEO

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में वायरल हुए वीडियो में एक्ट्रेस माहिका शर्मा उन्हें किस करती नजर आईं, जिससे दोनों के अफेयर की खबरों को और बल मिला है।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
नताशा ने नहीं हार्दिक ने ही… पांड्या को KISS करते नजर आईं माहिका, भड़के फैंस- VIDEO

Mumbai: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। पिछले कुछ समय से उनके और मॉडल-एक्ट्रेस माहिका शर्मा के अफेयर की खबरें सामने आ रही थीं, जिन्हें अब सच मानने के पूरे संकेत मिल रहे हैं। हाल ही में वायरल हुई तस्वीरें और एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है, जिसमें माहिका-हार्दिक को किस करती नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिनमें वे अपनी कार साफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन लोगों का ध्यान उस वीडियो के एक खास पल पर गया, जब माहिका शर्मा अचानक आकर पांड्या को किस करती दिखीं। ये पल कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इस वीडियो में हार्दिक पहले अपनी कार धोते हुए दिखते हैं और फिर माहिका मुस्कुराते हुए उनके पास आती हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखकर फैंस को यकीन हो गया कि यह रिश्ता अब केवल “दोस्ती” तक सीमित नहीं है।

नताशा से अलगाव के बाद नई शुरुआत?

हार्दिक पांड्या की शादी नताशा स्टेनकोविक से हुई थी, लेकिन 2024 में दोनों के बीच दूरी बढ़ने लगी और फिर दोनों ने तलाक ले लिया। अब माहिका शर्मा के साथ हार्दिक की नजदीकियां देखकर फैंस कह रहे हैं कि यह पांड्या की जिंदगी में “नए चैप्टर” की शुरुआत हो सकती है।

माहिका और हार्दिक को कई बार एयरपोर्ट, इवेंट्स और प्राइवेट गेट-टुगेदर में साथ देखा गया है। दोनों की सोशल मीडिया पोस्ट्स भी अब एक-दूसरे से मेल खाती हैं, जिससे रिश्ते की अटकलें और तेज हो गई हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: एक नहीं दो बार भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, फिर ‘नो हैंडशेक’ पर मचेगा बवाल?

फैंस ने जताई नाराजगी

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं बाढ़ की तरह आने लगीं। कुछ फैंस ने दोनों को बधाई दी और उन्हें “क्यूट कपल” कहा है। लेकिन, कई लोगों ने हार्दिक की पुरानी शादी और नताशा के प्रति किए गए वादों को याद कर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने लिखा, “नताशा ने नहीं, हार्दिक ने ही उन्हें धोखा दिया है!” तो किसी ने कहा, “पांड्या के पास अब नया प्लेयर आ गया है मैदान में।”

हार्दिक पांड्या (Img: Internet)

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: क्यों अर्शदीप सिंह बन जाते हैं ‘बलि का बकरा’? कोच ने खोला बड़ा राज

क्या आने वाला है ऑफिशियल एलान?

अब तक न तो हार्दिक और न ही माहिका ने अपने रिश्ते पर कोई औपचारिक बयान दिया है। लेकिन दोनों की हालिया पोस्ट्स और पब्लिक अपीयरेंस ने साफ कर दिया है कि कुछ तो खास चल रहा है। फैंस अब यह देखने के इंतज़ार में हैं कि क्या आने वाले दिनों में यह कपल अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेगा या फिर इसे एक बार फिर “सिर्फ दोस्ती” कह कर टाल दिया जाएगा।

Exit mobile version