

खजनी इकाई के तत्वाधान में बीआरसी खजनी में भव्य सम्मान समारोह का किया गया आयोजन। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
छात्रों को किया गया सम्मानित
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में खजनी ब्लॉक ने शिक्षा और खेल के क्षेत्र में एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा दिया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, खजनी इकाई के तत्वाधान में बीआरसी खजनी में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता और राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ उनके मार्गदर्शक शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यह आयोजन खजनी की शैक्षिक और खेल प्रतिभाओं के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बन गया है।
शिक्षा और खेल में खजनी की ऐतिहासिक उपलब्धि
बता दें कि इस कार्यक्रम में गोपालपुर खजनी की विजेता कबड्डी टीम और राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में चयनित 15 मेधावी छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। खजनी ब्लॉक ने इस प्रतियोगिता में जिले में दूसरा सर्वाधिक चयन हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। खजनी, पल्हीपार बाबू, डांगीपार, मुड़देवा, सेमरडाड़ी, रजवल, गोपालपुर और झुड़िया के विद्यालयों के छात्रों ने इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
प्रेरणा और सम्मान का संगम
गौरतलब है कि कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष और प्रांतीय उपाध्यक्ष भक्तराज राम त्रिपाठी ने की। उन्होंने छात्रों को मेहनत, ईमानदारी और लक्ष्य के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा आपकी प्रतिभा और शिक्षकों का मार्गदर्शन खजनी को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। वहीं ब्लॉक अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक और छात्रों की मेहनत ने खजनी को जिले का गौरव बनाया है। यह सम्मान समारोह हमारी एकता और समर्पण का प्रतीक है।
शिक्षा जगत की हस्तियों का लगा जमावड़ा
डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम में ब्लॉक मंत्री संतोष त्रिपाठी, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, शशिकांत तिवारी, सुधीर मिश्र, संजय गौड़, अखिलेश यादव, डॉ. कमलेश गौड़, आभा पांडेय, अजीत यादव, ज्ञानेश्वर शुक्ला सहित कई गणमान्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। उनकी उपस्थिति ने समारोह को और गरिमामय बनाया।
यह सम्मान समारोह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि खजनी ब्लॉक में शिक्षा और खेल के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार करने वाला अवसर था। छात्रों और शिक्षकों के अथक प्रयासों को मिली यह पहचान भविष्य में और बड़ी उपलब्धियों की नींव रखेगी। खजनी ब्लॉक ने साबित कर दिया कि मेहनत और मार्गदर्शन के बल पर कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।