क्रिसमस से पहले BCCI का बड़ा ऐलान… अब महिला क्रिकेटरों को एक दिन खेलने के मिलेंगे इतने रुपये

BCCI ने महिला घरेलू क्रिकेट में ऐतिहासिक फैसला लेते हुए महिला क्रिकेटरों की सैलरी पुरुष खिलाड़ियों के बराबर कर दी है। जूनियर टूर्नामेंट में भी खिलाड़ियों की फीस में बढ़ोतरी की गई है। यह फैसला महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद लिया गया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 23 December 2025, 9:53 AM IST

New Delhi: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला घरेलू क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा और सराहनीय कदम उठाया है। बोर्ड ने महिला क्रिकेटरों की सैलरी में भारी बढ़ोतरी करते हुए उन्हें पुरुष क्रिकेटरों के बराबर भुगतान देने का फैसला किया है। यह निर्णय न सिर्फ़ खेल में लैंगिक समानता की दिशा में अहम माना जा रहा है, बल्कि इससे महिला खिलाड़ियों का मनोबल भी काफी बढ़ेगा। यह ऐतिहासिक फैसला टीम इंडिया की महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में शानदार जीत के बाद सामने आया है, जिसने पूरे देश को गर्व से भर दिया।

वनडे वर्ल्ड कप जीत के बाद बड़ा ऐलान

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद BCCI ने महिला क्रिकेट को और सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए। बोर्ड का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में भी आर्थिक सुरक्षा और सम्मान मिलना चाहिए, ताकि वे बिना किसी दबाव के अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

टीम इंडिया (Img: BCCI Women-X)

सीनियर महिला खिलाड़ियों की सैलरी ढाई गुना बढ़ी

BCCI ने सीनियर महिला क्रिकेटरों की मैच फीस में ढाई गुना बढ़ोतरी की है। अब घरेलू क्रिकेट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने वाली सीनियर महिला खिलाड़ियों को प्रति मैच 50,000 रुपये मिलेंगे, जबकि पहले उन्हें 20,000 रुपये ही मिलते थे। यह बढ़ोतरी महिला क्रिकेटरों के लिए एक बड़ा आर्थिक सहारा साबित होगी और उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: एशिया कप में धराशाई हुआ भारत का ‘वैभव’, पाकिस्तान ने बुरी तरह रौंदकर जीता खिताब

रिज़र्व खिलाड़ियों को भी मिला बड़ा लाभ

बोर्ड ने केवल प्लेइंग इलेवन तक ही सीमित न रहते हुए रिज़र्व खिलाड़ियों की सैलरी भी बढ़ा दी है। अब जो खिलाड़ी अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होंगे, उन्हें प्रति मैच 25,000 रुपये मिलेंगे। इससे पहले बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को सिर्फ 10,000 रुपये मिलते थे। इस फैसले से यह साफ़ हो गया है कि BCCI हर खिलाड़ी की भूमिका को समान महत्व देता है।

जूनियर टूर्नामेंट में भी बढ़ी मैच फीस

महिला जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंटों में भी सैलरी बढ़ाने का फैसला लिया गया है। एक दिवसीय जूनियर मैचों में प्लेइंग इलेवन की खिलाड़ियों को 25,000 रुपये और रिज़र्व खिलाड़ियों को 12,500 रुपये मिलेंगे। वहीं जूनियर T20 मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन को 12,500 रुपये और रिज़र्व खिलाड़ियों को 6,250 रुपये दिए जाएंगे। इससे युवा खिलाड़ियों को शुरुआती स्तर पर ही वित्तीय मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें- पहले हुआ टी20 वर्ल्ड कप में सिलेक्शन, अब मिली एक और खुशखबरी… संजू सैमसन की चमक रही किस्मत

मैच अधिकारियों की सैलरी पर भी विचार

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला 22 दिसंबर को हुई BCCI की बैठक में लिया गया। बैठक में महिला घरेलू क्रिकेट में अंपायरों और मैच रेफरी की सैलरी बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। इससे साफ़ है कि BCCI महिला क्रिकेट के पूरे ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में और सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 December 2025, 9:53 AM IST