बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का खालिदा जिया के निधन पर गहरा शोक; किए ये बीपीएल मैच स्थगित

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त किया और 30 दिसंबर, 2025 को होने वाले दो महत्वपूर्ण बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) मैचों को स्थगित कर दिया। बोर्ड ने उनके बांग्लादेश क्रिकेट में योगदान को याद किया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 30 December 2025, 12:38 PM IST

Dhaka: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मंगलवार, 30 दिसंबर 2025 को होने वाले बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के दोनों मैच रद्द कर दिए। यह फैसला उसी सुबह पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन की खबर मिलने के तुरंत बाद लिया गया। दिन का पहला मुकाबला सिलहट टाइटन्स और चट्टोग्राम रॉयल्स के बीच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। मैच शुरू होने से ठीक पहले रद्द होने की घोषणा ने खिलाड़ियों और फैंस दोनों को स्तब्ध कर दिया।

BCB ने जताया शोक

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने X (पूर्व ट्विटर) पर शोक संदेश जारी किया। संदेश में कहा गया, "प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने बांग्लादेश में क्रिकेट के विकास के लिए अमूल्य समर्थन दिया। उनके विजन और प्रोत्साहन ने क्रिकेट के बुनियादी ढांचे में सुधार और देशभर में खेल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके योगदान ने बांग्लादेश क्रिकेट को आज की स्थिति तक पहुंचाने में मदद की।" BCB ने यह भी कहा कि उनके योगदान और विरासत को हमेशा याद रखा जाएगा।

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन न केवल राजनीतिक जगत के लिए बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट के लिए भी एक बड़ा झटका है। BPL में उनके योगदान और समर्थन को याद करते हुए बोर्ड ने टूर्नामेंट में उनका सम्मान किया। उनके निधन के कारण हुए मैच स्थगन ने यह दिखाया कि बांग्लादेश में क्रिकेट और राजनीति कितनी गहराई से जुड़ी हुई हैं।

मैचों का रीशेड्यूल

खालिदा जिया की विरासत का सम्मान करने के लिए BPL के दोनों मैच रद्द कर दिए गए और उन्हें रीशेड्यूल करने का फैसला लिया गया है। संशोधित कार्यक्रम का विवरण भविष्य में घोषित किया जाएगा। 2025-26 BPL सीज़न 26 दिसंबर से शुरू हुआ था, और पहले ही तीन मैच पूरे हो चुके हैं।

मंगलवार को दूसरे मैच में ढाका कैपिटल्स और रंगपुर राइडर्स के बीच मुकाबला होना था। BPL प्रशासन ने कहा कि इन दोनों मैचों के स्थगन से टूर्नामेंट पर खास असर नहीं पड़ेगा और बाकी मैच तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- कौन थीं खालिदा जिया? जो 'शर्मीली हाउसवाइफ' से बनीं बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री

बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री

खालिदा जिया का निधन मंगलवार को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 6:00 बजे हुआ। वह बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं और दो कार्यकालों तक इस पद पर रही थीं, पहला 1991 से 1996 तक और दूसरा 2001 से 2006 तक। खालिदा जिया पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की पत्नी थीं और 1984 से बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन और नेता थीं। उनके पति ने BNP की स्थापना की थी। उनके राजनीतिक जीवन और नेतृत्व ने बांग्लादेश में महिला सशक्तिकरण और राजनीति में महिलाओं की भागीदारी के लिए नए आयाम स्थापित किए।

Location : 
  • Dhaka

Published : 
  • 30 December 2025, 12:38 PM IST