Melbourne: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज (31 अक्टूबर) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जा रहा है। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान मिशेल मार्श के हाथों में है। टॉस ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया और कप्तान मार्श ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
पहला मैच बारिश में धुला
कैनबरा में खेला गया पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिससे सीरीज़ 0-0 की बराबरी पर है। अब मेलबर्न में दोनों टीमें जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरी हैं। भारतीय टीम इस मैच में मजबूत शुरुआत करना चाहेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर जीत हासिल करना चाहेगा।
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have been put into bat first.
Updates ▶ https://t.co/7LOFHGtfXe#AUSvIND pic.twitter.com/46JjIM2YkA
— BCCI (@BCCI) October 31, 2025
आमने-सामने का रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 11 मैच जीत पाया है। दो मैच बिना नतीजे के समाप्त हुए हैं। आंकड़े साफ बताते हैं कि छोटे प्रारूप में भारत का दबदबा रहा है। खास बात यह है कि भारत ने हाल के वर्षों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई रोमांचक जीत दर्ज की हैं, जिससे टीम का मनोबल ऊंचा है।
भारत की प्लेइंग-11
भारत ने इस मुकाबले के लिए एक संतुलित टीम उतारी है, जिसमें युवा खिलाड़ियों और अनुभवी सितारों का बेहतरीन मेल दिखाई दे रहा है। टीम की ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पर निर्भर करेगी। मध्यक्रम की जिम्मेदारी कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और विकेटकीपर संजू सैमसन संभालेंगे। ऑलराउंडर के रूप में शिवम दुबे और अक्षर पटेल टीम की मजबूती बढ़ाएँगे। गेंदबाज़ी विभाग में हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह पर निगाहें टिकी होंगी।
भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें- जेमिमा रोड्रिग्स के फैन हुए ‘किंग’ कोहली, कंगारुओं की कटाई करने पर दी बधाई
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इस मैच में अपने मजबूत संयोजन के साथ उतरी है। कप्तान मिशेल मार्श और ट्रैविस हेड पारी की शुरुआत करेंगे। टीम के मध्यक्रम में जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड जैसे हार्ड-हिटर बल्लेबाज़ हैं। गेंदबाज़ी विभाग की कमान जोश हेज़लवुड, नाथन एलिस और जेवियर बार्टलेट के हाथों में होगी।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड।

