Site icon Hindi Dynamite News

Asian Shooting Championship 2025: भारत बना एशिया का निशानेबाजी किंग, 50 गोल्ड समेत जीते इतने मेडल

भारत ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कुल 99 पदक जीते। यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। कजाकिस्तान में हुए इस टूर्नामेंट में भारत पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
Asian Shooting Championship 2025: भारत बना एशिया का निशानेबाजी किंग, 50 गोल्ड समेत जीते इतने मेडल

Kazakhstan: भारत ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। कज़ाकिस्तान में आयोजित इस 12-दिनों तक चले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारतीय निशानेबाजों ने कुल 99 पदक जीतकर एशियाई शूटिंग में अपनी बादशाहत साबित कर दी। इस प्रदर्शन ने भारत को पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया और यह अब तक का भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है।

50 गोल्ड समेत कुल 99 पदक

इस बार भारतीय दल ने 50 स्वर्ण, 26 रजत और 23 कांस्य पदक जीतकर कुल 99 पदक अपने नाम किए। पहले दिन से ही भारत ने जबरदस्त शुरुआत की और अंत तक पदकों की झड़ी लगती रही। यह प्रदर्शन भारत की निशानेबाजी ताकत को दर्शाता है और आने वाले ओलंपिक के लिए मजबूत संकेत देता है।

टॉप 3 देशों की रैंकिंग

भारत इस एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदकों के लिहाज से भी पहले स्थान पर रहा।

यह तालिका साफ दर्शाती है कि भारत ने इस बार एशियाई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

सीनियर टीम ने किया ओलंपिक स्पर्धाओं में धमाका

ओलंपिक से जुड़ी 15 स्पर्धाओं में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन किया।

ये रहे भारत के स्टार निशानेबाज

182 एथलीटों की मेहनत का शानदार नतीजा

इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने कुल 182 एथलीटों को भेजा था। जिनमें से कई युवा और अनुभवी निशानेबाजों ने देश को गौरवान्वित किया। खास बात यह रही कि 99 में से 55 पदक व्यक्तिगत रूप से जीते गए, जबकि बाकी टीम इवेंट से आए।
अगर एक और पदक आ जाता तो भारत का स्कोर शतक में तब्दील हो जाता, लेकिन यह प्रदर्शन पहले से ही इतिहास में दर्ज हो चुका है।

 

Exit mobile version