New Delhi: एशिया कप 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। यह टूर्नामेंट इस बार 9 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा। खास बात यह है कि इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होगा, जो कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमों के लिए एक बेहतरीन तैयारी का मौका होगा। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। खास बात ये है कि ये टीमें फिलहाल अपने स्क्वाड में बदलाव कर
कब तक हो सकते हैं बदलाव?
टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें अपने-अपने स्क्वॉड की घोषणा कर चुकी हैं। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग और ओमान ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। लेकिन, श्रीलंका और यूएई ने अब तक अपनी टीम नहीं बताई है। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की गाइडलाइंस के अनुसार, 30 अगस्त तक टीमें बिना किसी अनुमति के अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं। ये बदलाव किसी चोटिल खिलाड़ी की जगह भी हो सकते हैं या बिना किसी विशेष कारण के भी।
लेनी होगी ACC की अनुमति?
अगर 30 अगस्त के बाद एशिया कप के लिए किसी टीम को अपने स्क्वॉड में बदलाव करना है, तो उन्हें एसीसी से विशेष अनुमति लेनी होगी। इसका मतलब है कि सभी टीमें 30 अगस्त की डेडलाइन से पहले अपनी योजनाएं अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं।
भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत कब?
एशिया कप का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा, जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें पहले लीग चरण में भिड़ेंगी, लेकिन यही मुकाबला सुपर-4 में दोबारा हो सकता है। अगर दोनों टीमें फाइनल तक का सफर तय करती हैं, तो तीसरी बार भी इनका आमना-सामना होगा। यानी फैंस को इस बार भारत-पाकिस्तान की टक्कर तीन बार देखने को मिल सकती है।
श्रीलंका और यूएई की टीमों का इंतजार
जहां बाकी छह देशों ने पहले ही अपनी टीमों की घोषणा कर दी है, वहीं श्रीलंका और यूएई की टीमें अभी तक घोषित नहीं हुई हैं। दोनों को 30 अगस्त की डेडलाइन से पहले अपनी टीम का ऐलान करना होगा। क्रिकेट प्रशंसक बेसब्री से इस इंतजार में हैं कि इन दोनों देशों की अंतिम टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे।