Site icon Hindi Dynamite News

क्या पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा भारत? सचिव देवजीत सैकिया ने सरकार की नीति पर कही दी बड़ी बात

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। इससे लेकर अब भी सवाल है कि ये मैच खेला जाएगा या नहीं। इसी बीच BCCI सचिव देवाजीत सैकिया ने साफ किया है कि बोर्ड केंद्र सरकार की नीति का पूरी तरह पालन करेगा।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
क्या पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा भारत? सचिव देवजीत सैकिया ने सरकार की नीति पर कही दी बड़ी बात

New Delhi: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच गई है। जहां, टीम ने प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया है। लेकिन अभी भी इस टूर्नामेंट में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर सस्पेंस बना हुआ है। फैंस आज भी ये जानना चाहते हैं कि क्या ये मैच खेला जाएगा या नहीं? इसी बीत अब बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने मैच की स्थिति स्पष्ट कर दी है।

भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 में एक बार फिर आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच यह हाई-वोल्टेज मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस मैच को लेकर कई सवाल उठे थे, लेकिन अब बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने स्थिति स्पष्ट कर दी है।

सरकार की नीति पर चलेगा बोर्ड

देवाजीत सैकिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि बीसीसीआई, भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के मामले में केंद्र सरकार की नीति का पूरी तरह पालन करता है। उन्होंने कहा, “हमारी स्थिति साफ है। सरकार ने इस विषय पर जो नीति तय की है, हम उसका पूरा समर्थन करते हैं। सरकार के निर्णय के अनुरूप काम करने में हमें कोई दिक्कत नहीं है।”

शुभमन गिल की कप्तानी पर चुप्पी

जब सैकिया से यह पूछा गया कि क्या शुभमन गिल को तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाए जाने की चर्चा हो रही है, तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि अभी इस विषय पर बात करना जल्दबाज़ी होगी। किसी खिलाड़ी के भविष्य को लेकर तत्काल कोई राय देना उचित नहीं है।

शुभमन गिल (Img: Internet)

महिला वर्ल्ड कप में भारत को भरोसा

महिला क्रिकेट को लेकर भी बीसीसीआई बड़े कदम उठा रहा है। 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका में महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। इस अहम टूर्नामेंट से पहले सैकिया ने भारतीय महिला टीम पर भरोसा जताया है। उन्होंने बताया कि टीम पिछले दो वर्षों से निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज़ में भी टीम ने दमदार खेल दिखाया था।

ट्रेनिंग और तैयारी पर जोर

सैकिया ने यह भी बताया कि भारतीय महिला टीम पिछले 6-7 महीनों से विशाखापत्तनम में कड़ी मेहनत कर रही है और पूरी तरह से वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी है। खिलाड़ियों की फिटनेस और रणनीति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

कितनी है टिकट की कीमत

महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप मैचों की टिकट कीमत केवल ₹100 रखी है। सैकिया ने कहा कि इसका मकसद अधिक दर्शकों को स्टेडियम तक लाना और महिला खिलाड़ियों को भरे स्टेडियम में खेलने का अनुभव देना है। इस पहल से महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयां मिल सकती हैं।

Exit mobile version