Site icon Hindi Dynamite News

IND vs PAK: एक नहीं दो बार भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, फिर ‘नो हैंडशेक’ पर मचेगा बवाल?

ACC राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने आने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में दोनों टीम दो बार एक दूसरे से भिड़ेंगी। यह टूर्नामेंट 14 नवंबर से शुरू होकर 23 नवंबर को फाइनल के साथ समाप्त होगा।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
IND vs PAK: एक नहीं दो बार भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, फिर ‘नो हैंडशेक’ पर मचेगा बवाल?

Doha: एसीसी राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट इस साल 14 नवंबर से शुरू हो रहा है। यह टूर्नामेंट पहले एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसे टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला हाई-वोल्टेज मुकाबला 16 नवंबर को होने वाला है। ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर नो हैंडशेक पर एक बार फिर बवाल हो सकता है। इतना ही नहीं, ये भी संभावना है कि एक नहीं दो बार दोनों टीमें भिड़ सकती है।

दो ग्रुपों में बंटी टीम

ग्रुप ए में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका हैं, जबकि ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई शामिल हैं। प्रत्येक टीम अपने समूह की अन्य टीमों के खिलाफ लीग मैच खेलेगी। ग्रुप चरण के बाद, 21 नवंबर को दो सेमीफाइनल होंगे। पहले सेमीफाइनल में ग्रुप ए की नंबर 1 टीम का सामना ग्रुप बी की नंबर 2 टीम से होगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप बी की नंबर 1 टीम का मुकाबला ग्रुप ए की नंबर 2 टीम से होगा। फाइनल मुकाबला 23 नवंबर को खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान दो बार आएंगे आमने-सामने

चूंकि ग्रुप B में भारत और पाकिस्तान के अलावा ओमान और यूएई जैसी टीमें भी हैं, इसलिए माना जा रहा है कि ग्रुप B से सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली दो टीमें भारत और पाकिस्तान होंगी। अगर दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में जीत हासिल कर ली, तो 23 नवंबर को होने वाला फाइनल भी भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है। इस तरह, इस टूर्नामेंट में दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी दो बार आमने-सामने खेल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: क्यों अर्शदीप सिंह बन जाते हैं ‘बलि का बकरा’? कोच ने खोला बड़ा राज

भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता

यह मुकाबला सितंबर 2025 में हुए एशिया कप के बाद भारत और पाकिस्तान की पुरुष टीमों के बीच पहला मैच होगा। हालांकि हाल ही में महिला टीमों ने एकदिवसीय विश्व कप में आमने-सामने खेला था। पिछले पुरुष एशिया कप में भारतीय टीम ने खिताब जीतने के बावजूद दुबई में ट्रॉफी स्वीकार नहीं की थी।

कैसा है पिछला रिकॉर्ड

ACC इमर्जिंग टीम्स टूर्नामेंट की शुरुआत 2013 में हुई थी और अब तक इसका छह संस्करण हो चुका है। पाकिस्तान और श्रीलंका ने इसे दो-दो बार जीत रखा है, जबकि भारत और अफगानिस्तान ने एक-एक बार खिताब जीता है। पिछला संस्करण 2024 में ओमान में खेला गया था, जिसमें अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी हासिल की।

इंडिया ए की टीम

इंडिया ए टीम में जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), नमन धीर (उप-कप्तान), प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। स्टैंडबाय खिलाड़ियों में गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र और तनुश कोटियन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- “दोनों को जूते से…” युवराज सिंह ने गिल और अभिषेक को लगाई फटकार, जानें क्या है बड़ी वजह?

एसीसी राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट शेड्यूल

ग्रुप मैच:

14 नवंबर: ओमान vs पाकिस्तान और भारत vs यूएई

15 नवंबर: बांग्लादेश vs हांगकांग और अफगानिस्तान vs श्रीलंका

16 नवंबर: ओमान vs यूएई और भारत vs पाकिस्तान

17 नवंबर: हांगकांग vs श्रीलंका और अफगानिस्तान vs बांग्लादेश

18 नवंबर: पाकिस्तान vs यूएई और भारत vs ओमान

19 नवंबर: अफगानिस्तान vs हांगकांग और बांग्लादेश vs श्रीलंका

सेमीफाइनल:

21 नवंबर:

सेमीफाइनल 1: ग्रुप A की 1 टीम vs ग्रुप B की 2 टीम

सेमीफाइनल 2: ग्रुप B की 1 टीम vs ग्रुप A की 2 टीम

फाइनल:

23 नवंबर: विजेता टीम का मुकाबला

Exit mobile version