IND vs PAK: इस दिन होगी भारत और पाकिस्तान की टक्कर, पड़ोसियों ने किया टीम का ऐलान

एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 14 नवंबर से कतर के दोहा में शुरू होगा। यह टी20 टूर्नामेंट आठ टीमों के बीच खेला जाएगा, जिसमें भारत ए और पाकिस्तान शाहीन्स भी शामिल हैं। पाकिस्तान शाहीन्स के कप्तान मोहम्मद इरफान खान होंगे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 7 November 2025, 6:11 PM IST
google-preferred

Doha: एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का आयोजन 14 नवंबर से कतर के दोहा में होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा और इसमें कुल आठ टीमें भाग लेंगी। भारत और पाकिस्तान की ए टीमें भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा हैं। भारतीय टीम पहले ही घोषित हो चुकी है, जबकि अब पाकिस्तान की ए टीम “पाकिस्तान शाहीन्स” की भी घोषणा कर दी गई है।

पाकिस्तान शाहीन्स के कप्तान

पाकिस्तान शाहीन्स की कप्तानी मोहम्मद इरफान खान करेंगे। इस टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उनका सामना ओमान, भारत ए और यूएई से होगा। वहीं, ग्रुप ए में अफगानिस्तान ए, बांग्लादेश ए, हांगकांग और श्रीलंका ए शामिल हैं। टूर्नामेंट 14 नवंबर से 23 नवंबर तक चलेगा, और सभी मैच दोहा के वेस्ट एंड पार्क अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच

पाकिस्तान शाहीन्स अपना पहला मैच 14 नवंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 16 नवंबर को भारत ए के खिलाफ मैच होगा, जो सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहेगा। टीम का आखिरी ग्रुप मैच 18 नवंबर को यूएई के खिलाफ खेला जाएगा। इस मुकाबले में युवा और उभरते हुए खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका पाएंगे।

India vs Pakistan in ACC Rising Stars tournament

भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)

युवा खिलाड़ियों पर भरोसा

इस बार पाकिस्तान शाहीन्स ने टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है। पूरी टीम में केवल तीन खिलाड़ी ही सीनियर राष्ट्रीय टीम में खेल चुके हैं: कप्तान मोहम्मद इरफान, स्पिनर सुफयान मुकीम और तेज़ गेंदबाज़ अहमद दानियाल। बाकी सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट, अंडर-19 शाहीन्स कार्यक्रम और पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इससे यह स्पष्ट है कि टीम युवा प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अनुभव दिलाने पर जोर दे रही है।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: बुमराह होंगे बाहर? किन ग्यारह धुरंधरों के साथ गाबा का किला फतेह करने उतरेगी टीम इंडिया?

सेमीफाइनल और फाइनल की रूपरेखा

टूर्नामेंट प्रारूप के अनुसार, प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। सेमीफाइनल 21 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि फ़ाइनल 23 नवंबर को होगा। इससे पहले, पाकिस्तान शाहीन्स 8 से 11 नवंबर तक कराची के हनीफ मुहम्मद हाई परफॉर्मेंस सेंटर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी।

यह भी पढ़ें- अफरीदी ने 6 गेंदों में जड़े ताबड़तोड़ 6 छक्के… पाकिस्तान टीम ने इस टूर्नामेंट में काटा गदर- VIDEO

पाकिस्तान शाहीन्स की टीम सूची

पाकिस्तान शाहीन्स की टीम में मोहम्मद इरफान खान (कप्तान), अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, माज सदाकत, मोहम्मद फैक, मुहम्मद गाजी गौरी, मोहम्मद नईम, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद शहजाद, मुबासिर खान, साद मसूद, शाहिद अजीज, सुफियान मुकीम, उबैद शाह और यासिर खान शामिल हैं।

 

Location : 
  • Doha

Published : 
  • 7 November 2025, 6:11 PM IST