Site icon Hindi Dynamite News

मेलबर्न में जमकर बोला अभिषेक शर्मा का बल्ला, तूफानी अर्धशतक लगकार की विराट कोहली की बराबरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक ठोका। लगातार गिरते विकेटों के बीच अभिषेक ने 68 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
मेलबर्न में जमकर बोला अभिषेक शर्मा का बल्ला, तूफानी अर्धशतक लगकार की विराट कोहली की बराबरी

Melbourne: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका दिल जीत लिया। जहां एक ओर भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई, वहीं अभिषेक ने मोर्चा संभालते हुए धुआंधार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में पचास रन पूरे किए और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

भारतीय बल्लेबाजी रही कमजोर

भारतीय पारी की शुरुआत भले ही तेज़ रही हो, लेकिन लगातार विकेट गिरने से टीम पर दबाव बढ़ गया। मुश्किल हालात में अभिषेक शर्मा ने जिम्मेदारी से बल्लेबाज़ी की और शानदार संयम दिखाया। उन्होंने 73 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली। उनकी बदौलत भारत 125 रनों के स्कोर तक पहुँच पाया। यह पारी अभिषेक के करियर के लिए यादगार बन गई, क्योंकि यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका पहला टी20 अर्धशतक था।

अभिषेक का खास सूची में दर्ज हुआ नाम

अभिषेक शर्मा ने जबर्दस्त लय में बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टी20 करियर का सबसे तेज़ अर्धशतक साबित हुआ। उन्होंने इस शानदार उपलब्धि के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक खास सूची में जगह बना ली है। अभिषेक अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd T20: सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया, यहां देखें टीमों की प्लेइंग-11

रोहित और युवराज के बाद तीसरे स्थान पर अभिषेक

टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 2024 में ग्रोस आइलेट में मात्र 19 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। युवराज सिंह इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, उन्होंने 2007 के डरबन टी20 में 20 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। अब अभिषेक शर्मा ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बना ली है। खास बात यह है कि यह ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सबसे तेज़ अर्धशतक है।

यह भी पढ़ें- जेमिमा रोड्रिग्स के फैन हुए ‘किंग’ कोहली, कंगारुओं की कटाई करने पर दी बधाई

विराट कोहली की बराबरी कर बनाई नई पहचान

अभिषेक शर्मा ने इस अर्धशतक के साथ विराट कोहली के खास रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। उन्होंने 25 पारियों के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (आठ बार) बनाए हैं। विराट कोहली ने अपनी पहली 25 पारियों में आठ बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए थे। अब अभिषेक भी उसी स्तर पर पहुँच गए हैं।

Exit mobile version