हिंदी
पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी (UPSC) का नया सचिव बनाया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
UPSC के नए सचिव अजय कुमार
नई दिल्ली: पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी (UPSC) का नया सचिव बनाया गया है। उनसे पहले प्रीति सूदन यूपीएससी की चेयरमैन थीं। सिविल सेवा और एनडीए जैसी अहम परीक्षाएं आयोजित करने वाले यूपीएससी को नया चेयरमैन मिल गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, देश के कई अहम फैसलों और नई नीतियों में अजय कुमार का नाम शामिल है। अजय कुमार का नाम यूपीएससी के नए चेयरमैन के तौर पर सामने आया है। बुधवार 14 मई को इसकी अधिसूचना जारी की गई। अजय कुमार से पहले प्रीति सूदन (Preeti Sudan) यूपीएससी की चेयरमैन थीं। प्रीति सूदन का कार्यकाल 29 अप्रैल 2025 को खत्म हुआ।
यूपीएससी के नए चेयरमैन अजय कुमार 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। अजय कुमार रक्षा मंत्रालय के सचिव रह चुके हैं। रक्षा मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई अहम रक्षा सुधारों में भूमिका निभाई।
यूपीएससी (Union Public Service Commission) के नए चेयरमैन अजय कुमार ने देश के टॉप कॉलेजों में से एक आईआईटी कानपुर से पढ़ाई की है। नए चेयरमैन अजय कुमार ने यहां से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering) में बीटेक की डिग्री हासिल की है।
यहां से उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने अप्लाइड इकोनॉमिक्स में मास्टर्स किया। अमेरिका की मिनेसोटा यूनिवर्सिटी (University of Minnesota
) से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी पूरी की।
इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियर्स के फेलो भी रह चुके हैं। मिल चुके हैं कई अवॉर्ड यूपीएससी चेयरमैन के पद पर नियुक्त होते ही उन्हें कई अहम जिम्मेदारियां मिलेंगी। मूल रूप से उनका काम आईएएस,आईपीएस, आईएफएस जैसे सिविल सेवा अधिकारियों की नियुक्ति करना है। बता दें कि चेयरमैन यूपीएससी की 10 सदस्यों की टीम का नेतृत्व करते हैं।
डॉ. अजय कुमार 1985 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। यूपीएससी चेयरमैन के तौर पर उनकी नियुक्ति उस दिन से प्रभावी होगी जिस दिन वे कार्यभार संभालेंगे। डॉ. अजय कुमार रक्षा मंत्रालय के सचिव रह चुके हैं और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण रक्षा सुधारों में भूमिका निभाई है। अब वे यूपीएससी जैसे प्रतिष्ठित आयोग की कमान संभालेंगे जो देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाएं आयोजित करता है।
No related posts found.