शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से धरती पर वापसी; जानिये पूरे ऐतिहासिक सफर के बारे में

भारतीय अंतरिक्ष यात्री सुभांशु शुक्ला 18 दिन बाद सोमवार को इंटरनेशल स्पेस स्टेशन से धरती पर वापसी कर रहे हैं। उनके साथ अन्य अंतरिक्ष यात्री भी शामिल है। पढ़ें अंतरिक्ष से धरती पर आने के पूरे सफर के बारे में

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 28 July 2025, 11:22 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार को अंतरिक्ष से धरती पर लौटने के लिए रवाना हो चुके है। इंटरनेशल स्पेस स्टेशन में 18 दिन बिताने और कई शोध करने के बाद शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम सोमवार को ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में सवार होकर धरती के लिए रवाना हो गये हैं। एक्सिओम-4 मिशन के तहत यह मिशन शुरू किया गया। धरती पर वापसी की अपनी ऐतिहासिक यात्रा से पहले विदाई समारोह में शुभांशु शुक्ला ने भारत की ताकत और आत्मविश्वास की झलक अंतरिक्ष से साझा की।

शुभांशु शुक्ला का स्पेसक्राफ्ट मंगलवार को उनका कैलिफोर्निया तट के पास समुद्र में उतरेगा। इसके लिये वहां सभी तरह की तैयारियां कर ली गई है। धरती पर रवानगी के लिये जरूरी अंतरिक्ष स्टेशन से उनके स्पेसक्राफ्ट अनडॉकिंग शाम 4:35 बजे IST पर होगी। इसके बाद स्पेसक्राफ्ट 22.5 घंटे की यात्रा के बाद यानी मंगलवार दोपहर 3:01 बजे IST पर कैलिफोर्निया के तट के पास समुद्र में स्प्लैशडाउन करेगा। यह पूरी प्रक्रिया स्वचालित होगी और उसमें किसी मैनुअल हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं होगी।

Location : 

Published :