

भारत समेत दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भूकंप की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भूकंप से कांपा चीन
चाइना: भारत समेत दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भूकंप की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हाल ही में म्यांमार में भी भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली। एक के बाद एक भूकंप ने लोगों के दिलों में डर का माहौल बना दिया है। अब शुक्रवार को भारत के एक और पड़ोसी देश चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने इस भूकंप की घटना के बारे में जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं इस भूकंप की तीव्रता कितनी थी।
शुक्रवार सुबह-सुबह भारत के पड़ोसी देश चीन में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (National Centre Seismology) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को चीन में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी (4.5 Richter scale) गई। यह भूकंप सुबह 6:29 बजे आया। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर (10 km) अंदर था।
भारत के एक और पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने बताया है कि गुरुवार-शुक्रवार की देर रात अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई। भूकंप अफगानिस्तान (earthquake afghanistan) में देर रात 12:47 बजे आया। इस भूकंप का केंद्र जमीन से 120 किलोमीटर ( 120 kilometres down.) नीचे था।
भारत समेत पूरी दुनिया में भूकंप की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारी धरती के अंदर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स ( tectonic plates) हैं। ये प्लेट्स अपनी जगह पर लगातार घूमती रहती हैं। हालांकि, ये प्लेट्स कई बार फॉल्ट लाइन्स (Fault Lines) पर टकराती हैं, जिससे घर्षण पैदा होता है। इस घर्षण से निकलने वाली ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता खोज लेती है। यही वजह है कि धरती पर भूकंप आते रहते हैं।
चीन में अब तक का सबसे बड़ा और सबसे घातक भूकंप 1556 में आया था। यह भूकंप शांक्सी प्रांत (Shanxi Province) में आया था, जिसमें अनुमानतः 8 लाख लोग मारे गए थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 8.0 थी