

चीन अपने अजीब आविष्कारों के लिए मार्केट में छाया हुआ है। चीन का इस बार आविष्कार आपकी होश उड़ा देगा। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
स्नेक चीज पिज्जा (सोर्स- इंटरनेट)
नई दिल्लीः हमेशा चीन के आविष्कार लोगों को हैरान कर देते हैं और यह आविष्कार भी लोगों को हैरान कर रहा है। पिज्जा हर किसी को पसंद है, जब भी इसका नाम सुन लें तो मुंह में पानी आ जाता है। लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं और बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको खूब पसंद है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चीन ने पिज्जा पर ही नया आविष्कार किया है, जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि चीन ने स्नेक चीज पिज्जा लॉन्च किया है जिसमें सांप को पकाकर पिज्जा में डाला जा रहा है।
हम जानते हैं कि यह बात सुनकर आप काफी हैरान हो गए होंगे, लेकिन यह एकदम सच बात है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इस पिज्जा की तस्वीरे काफी वायरल हो रही है। यह पिज्जा चीन के पिज्जा हट चाइना में बेचा जा रहा है, जिसे चीन के लोग बड़े मज़े से खा रहे हैं। पिज्जा हट चाइना का यह पिज्जा एक अनोखा पिज्जा बन गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिज्जा हट ने इस सांप वाले पिज्जा का नाम सिस्टर्स इंटरट्विनिंग पिज्जा नाम रखा है, जो चीन में लिमिटेड एडिशन के तौर पर बिक रहा है। हालांकि यह पिज्जा लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस पिज्जा को लेकर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं और कुछ लोग इस पिज्जा का मजाक बना रहे हैं।
बता दें कि कई लोग इस पिज्जा को डबल स्नेक सिस्टर कल्टिवेशन पिज़्ज़ा भी कहे रहे हैं, क्योंकि इसमें दो सांप दिखाई दे रहे है जो एक व्हाइट और एक ग्रीन कलर का है। ऐसा कहा जा रहा है कि पिज्जा में जो दो सांप है वो दो नागिन बहने हैं, जो चीन की पुरानी कहानियों पर बेस्ड है।
हालांकि की लोगों का कहना है कि यह सांप असली है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पिज्जा में मौजूद सांप असली नहीं है बल्कि उन्हें ब्रेड की मदद से बनाया गया है, जो एक दूसरे से लिप्टे हुए हैं। जैसा कि आप देख पा रहे हैं कि एक सफेद सांप है जिसमें पनीर भरा हुआ है और दूसरा ग्रीन सांप है, जिसमें पिस्ता सॉस भरा हुआ है।
इस पिज्जा का प्राइस भी अलग-अलग है। सिंगल स्नेक पिज्जा 29 RMB का है और डबल स्नेक पिज्जा की कीमत 58 RMB है, जो भारतीय रुपए के मुताबिक 339 व 678 रुपए का है। जिसे कई लोग बेहतरीन मार्केटिंग जादू कह रहे हैं।
No related posts found.