जयपुर: राजस्थान से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां राजधानी जयपुर के प्रताप नगर इलाके के एक युवक ने ऐसा कदम उठाया कि आरयूएचएस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, जयपुर के प्रताप नगर इलाके के एक युवक ने ऐसा कदम उठाया कि अस्पताल में हड़कंप मच गया।
युवक सांप लेकर अस्पताल पहुंचा
जानकारी के मुताबिक, बता दें प्रताप नगर इलाके के एक युवक सांप लेकर अस्पताल पहुंच गया। दरअसल, सांप के काटने पर अक्सर लोग डर जाते हैं, लेकिन इस युवक ने हिम्मत दिखाई और सांप को पकड़कर थैले में डाला और खुद ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गया। घटना का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है।
युवक को सांप ने काट लिया
अस्पताल स्टाफ के मुताबिक, युवक इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा और बताया कि उसे सांप ने काट लिया है। डॉक्टर उसकी जांच कर रहे थे, तभी युवक ने कहा- मैं सांप को अपने साथ लेकर आया हूं। यह सुनते ही सभी के चेहरे पीले पड़ गए। मरीज को तुरंत बाहर पोर्च एरिया में ले जाया गया, जहां उसने थैला खोलकर सांप दिखाया। कुछ मरीज डरकर पीछे हट गए, तो कुछ वीडियो बनाने लगे। स्टाफ ने तुरंत मरीज और उसके साथी को सुरक्षित बाहर निकाला और सांप को परिसर से दूर छोड़ा।
स्टाफ को विशेष दिशा-निर्देश
जानकारी के मुताबिक, युवक को तुरंत भर्ती कर लिया गया और दो दिन तक उसका इलाज चलता रहा। तीसरे दिन छुट्टी मिलने के बाद डॉक्टरों ने उसे फटकार लगाई और समझाया कि इस तरह से किसी जहरीले जीव को अस्पताल में लाना बेहद खतरनाक और गैरजिम्मेदाराना हरकत है। घटना के बाद आरयूएचएस प्रशासन ने कहा कि अब स्टाफ को विशेष दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, ताकि ऐसी स्थिति में तुरंत सुरक्षा के इंतजाम किए जा सकें। साथ ही सांप की प्रजाति की भी जांच की जा रही है।
बागपत डबल हत्याकांड में 4 दिनों बाद आएगा ऐतिहासिक फैसला, जानिए कितनी बुरी तरीके से किया था मर्डर