Rajasthan News: जालौर में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 20 घायल

राजस्थान के जालौर जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा की खबर है। अगवरी गांव में नेशनल हाईवे पर एक निजी बस असंतुलित होकर पलट गई, हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 5 January 2026, 1:51 AM IST

Jalore: राजस्थान के जालौर जिले में आहोर के पास रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। अगवरी गांव में नेशनल हाईवे पर एक निजी बस असंतुलित होकर पलट गई, जिससे 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई  जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

हादसा नेशनल हाईवे पर आहोर के अगवरी गांव के पास  हुआ। गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों को रैफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार निजी ट्रेवल्स की बस सांचौर से जयपुर जा रही थी। इस बीच अगवरी गांव में नेशनल हाईवे पर बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और हादसे का शिकार हो गई ।

घायलों को अस्पताल ले जाते लोग

पुलिस ने बताया कि यह घटना क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना है, और घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। पुलिस और प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया।

भीलवाड़ा में मंदिर से चोरी का सनसनीखेज मामला, मूर्ति गायब होने से आक्रोशित हुए श्रद्धालु, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में सवार यात्रियों की संख्या अधिक थी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

खबर अपडेट हो रही है...

Location : 
  • Jalore

Published : 
  • 5 January 2026, 1:51 AM IST