Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: जयपुर में केरोसिन ऑयल के गोदाम में लगी भीषण आग, धमाकों से उड़ी छत

राजस्थान के जयपुर में बुधवार शाम को केरोसिन ऑयल के गोदाम में अग्निकांड की खबर सामने आयी है। आग लगते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। धमाकों से इलाके में हड़कंप मच गया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Rajasthan: जयपुर में केरोसिन ऑयल के गोदाम में लगी भीषण आग, धमाकों से उड़ी छत

Jaipur: जयपुर के गलता गेट इलाके में स्थित केरोसिन आयल के स्टॉक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के एक घंटे बाद तक आग पर काबू नहीं पाया गया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

घटना गलता गेट इलाके की कल्लन शाह कॉलोनी की है।

जानकारी के अनुसार सरकारी दुकान पर बिकने वाले केरोसिन आयल का स्टॉक इस गोदाम में रखा हुआ था। इसी दौरान किन्हीं कारणों से आग लग गई और गोदाम में रखे समान में ब्लास्ट होने लगा। भीषण आग और ब्लास्ट की वजह से गोदाम की छत उड़ गई। आसपास के कई घरों को खाली कराया जा रहा है।

फिलहाल, मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें भी पहुंच गई हैं। प्रशासन की कोशिश आग को फैलने से रोकने का प्रयास कर रही हैं। केरोसिन आयल की वजह से आग पर काबू पाने में मुश्किल हो रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनटों में ही पूरा गोदाम आग की लपटों से घिर गया। हादसे के बाद से आसपास का इलाका धुएं से भर गया और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

तेज धमाकों से दहले लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के कुछ ही देर बाद तेज धमाकों की आवाजें आने लगीं। बताया जा रहा है कि गोदाम में सरकारी दुकानों पर मिलने वाले केरोसिन ऑयल का बड़ा स्टॉक रखा हुआ था, जिसके कारण आग बार-बार भड़क रही है।
आसपास के घरों को खाली कराया गया
स्थिति गंभीर होती देख प्रशासन ने आसपास के कई घरों को खाली करवा दिया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद थी और आग को दूसरे इलाकों में फैलने से  इलाके में सुरक्षा घेरा बना दिया गया है और आम लोगों को दूर रखा गया है।आग लगने के कारणों की जांच जारी
फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या लापरवाही को संभावित वजह माना जा रहा है। प्रशासन ने आग के बाद हुए नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है।
Exit mobile version