Bhilwara: विश्वप्रसिद्ध जादूगर आंचल कुमावत 26 अक्टूबर की शाम भीलवाड़ा में अपनी अद्भुत कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने आ रही हैं। वह “एडवेंचर विद फायर” नामक रोमांचक प्रस्तुति के माध्यम से आग से खेलते हुए साहस, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का संदेश देंगी।
यह प्रदर्शन शाम 6 से 8 बजे तक सुखाड़िया स्टेडियम में आयोजित होगा। खास बात यह है कि कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क रहेगा, लेकिन प्रवेश केवल पास द्वारा ही किया जा सकेगा।
‘एडवेंचर विद फायर’ का रोमांचक प्रदर्शन
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा विश्व प्रसिद्ध “फायर एस्केप एक्ट”, जिसमें जादूगर आंचल को 151 फीट लंबी स्टील की चैन और 121 तालों में जकड़कर एक बंद बक्से में रखा जाएगा। इसके बाद उस बक्से को क्रेन की मदद से सूखी लकड़ियों से भरे कुएं में डाला जाएगा और कुएं को आग के हवाले कर दिया जाएगा।
भीलवाड़ा में दीपक से लगी आग ने लिया विकराल रूप, सिलेंडर फटा, 15 दुकानें खाक
सबकी सांसें थम जाएंगी, लेकिन कुछ ही सेकंड में आंचल उस जलती हुई आग के बीच से सुरक्षित बाहर निकल आएंगी। यही रोमांच इस कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना देगा।
सिर्फ जादू नहीं, जीवन का संदेश भी
कार्यक्रम संयोजक गिरधारी कुमावत ने बताया कि यह शो केवल मनोरंजन नहीं बल्कि साहस, आत्मविश्वास और संघर्षों पर विजय का प्रतीक है। आंचल इस प्रस्तुति के ज़रिए यह संदेश देना चाहती हैं कि जीवन में हर मुश्किल से बाहर निकलने की ताकत हमारे भीतर ही होती है, बस जरूरत है खुद पर विश्वास करने की। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं में बढ़ते तनाव, अवसाद और नकारात्मक सोच को दूर करने का यह एक प्रेरणादायक प्रयास है।
27 वर्षों की जादूई यात्रा
जादूगर आंचल कुमावत का नाम भारतीय जादू जगत में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। वे पिछले 27 वर्षों से भारतीय जादू कला को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिला रही हैं। अब तक उन्होंने 15,500 से अधिक प्रस्तुतियां भारत और विदेशों में दी हैं। उनका हर शो न केवल जादू के रोमांच से भरपूर होता है, बल्कि एक प्रेरणादायक संदेश भी देता है।
भीलवाड़ा के लिए खास प्रस्तुति
भीलवाड़ा में आयोजित यह कार्यक्रम जादू के साथ-साथ एडवेंचर और मोटिवेशन का अनूठा संगम होगा। स्थानीय आयोजकों ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थलों पर एंट्री पास काउंटर बनाए गए हैं, जहां से लोग नि:शुल्क पास प्राप्त कर सकते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम और पुलिस प्रशासन की तैनाती की जाएगी ताकि दर्शक बिना किसी भय के इस अनोखे प्रदर्शन का आनंद ले सकें।
भीलवाड़ा पुलिस का एक्शन मोड: वारंटी से लेकर खनन माफिया तक, सब पर कसा शिकंजा
जादूगर आंचल का संदेश
आंचल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “जादू सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि आत्मविश्वास जगाने का माध्यम है। जब हम अपने डर का सामना करते हैं, तब ही जीवन में असली जादू होता है।”
उन्होंने कहा कि एडवेंचर विद फायर के ज़रिए वे यह साबित करना चाहती हैं कि आग सिर्फ डराने के लिए नहीं, बल्कि खुद पर विश्वास करने का प्रतीक भी बन सकती है।

