Site icon Hindi Dynamite News

मैनपुरी पहुंचीं डिंपल यादव: केंद्र सरकार पर बोलीं हमला, SIR से लेकर जम्मू-कश्मीर और खाद संकट तक बोलीं तीखी बातें

डिंपल यादव सोमवार को मैनपुरी दौरे पर पहुंचीं। उन्होंने पूर्व जिला पंचायत सदस्य के आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और पत्रकारों से बातचीत में सरकार पर जमकर निशाना साधा। SIR अभियान, फोन टैपिंग, जैसें मुद्दों पर सवाल उठाए।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
मैनपुरी पहुंचीं डिंपल यादव:  केंद्र सरकार पर बोलीं हमला, SIR से लेकर जम्मू-कश्मीर और खाद संकट तक बोलीं तीखी बातें

Mainpuri: समाजवादी पार्टी की मैनपुरी सांसद डिंपल यादव सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र मैनपुरी पहुंचीं। उनके आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान वे पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनीता यादव के आवास विकास कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचीं, जहां उन्होंने उनके परिवार से भेंट की।

SIR अभियान पर उठाए सवाल

चुनाव आयोग द्वारा पूरे देश में शुरू किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए डिंपल यादव ने इसे संदेहास्पद कदम बताया। उन्होंने कहा कि सरकार और चुनाव आयोग को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर इस अभियान के पीछे उद्देश्य क्या है। उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि आखिर मनसा क्या है SIR कराने के पीछे? देश में अब तक कितने ही चुनाव हो चुके हैं, क्या वे सब गैर-लोकतांत्रिक थे? सरकार की मंशा ठीक नहीं लगती। यह पूरी प्रक्रिया कहीं न कहीं भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करने की कोशिश है।

डिंपल यादव का मैनपुरी दौरा: महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर उठाए गंभीर सवाल, जानें और क्या कुछ कहा

“कौन नहीं जानता, कहां निगरानी नहीं रखी जाती”

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि “सरकार सबके फोन पर निगरानी रखती है”, डिंपल यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह कोई नया खुलासा नहीं है, बल्कि यह सबको पता है कि सरकार लगातार फोन टैपिंग और निगरानी कर रही है। उन्होंने कहा कि कौन नहीं जानता कि सरकार कहां-कहां निगरानी नहीं रखती है? किस-किस के फोन टैप नहीं किए जाते? सरकार को जवाब देना चाहिए कि यह लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन नहीं तो क्या है?

जम्मू-कश्मीर पर भी बोलीं तीखी बातें

जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा न देने और वहां हालिया घटनाओं को लेकर डिंपल यादव ने केंद्र सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि संसद में खुद सरकार ने वादा किया था कि जम्मू-कश्मीर को दोबारा स्टेटहुड का दर्जा दिया जाएगा, लेकिन अब तक वह वादा पूरा नहीं हुआ। डिंपल यादव ने कहा कि पुलवामा, पहलगाम जैसी घटनाओं के लिए सरकार की कमजोर खुफिया व्यवस्था जिम्मेदार है। उन्होंने सवाल उठाया कि अब तक किसी भी हमले के वास्तविक दोषियों को पकड़ने में सरकार विफल क्यों रही है?

किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा

डिंपल यादव ने देश में बढ़ रही खाद की कमी और ब्लैक मार्केटिंग पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसलों के लिए जरूरी खाद ऊंचे दामों पर खरीदनी पड़ रही है, जबकि सरकार इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकाल पा रही।

लोकसभा सांसद डिंपल यादव देखिये क्या बोल रहीं हैं डाइनामाइट न्यूज़ के बारे में

“सरकार लोकतंत्र को कमजोर करने में लगी है”

सभी सवालों पर अपनी राय रखते हुए डिंपल यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और इसमें सभी संस्थाओं का स्वतंत्र रूप से काम करना जरूरी है।

Exit mobile version