Site icon Hindi Dynamite News

प्राथमिक विद्यालय के इस प्रधानाध्यापक पर भारी वित्तीय गबन का आरोप, ग्रामीणों ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

जनपद के पनियरा ब्लॉक स्थित पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय नरकटहां में प्रधानाध्यापक पर विद्यालय की विभिन्न योजनाओं और मदों में आई धनराशि के गबन का गंभीर आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि गरीब और पिछड़े तबके के बच्चों के हक का पैसा हड़प लिया गया है। अब लोगों ने शासन से उच्च स्तरीय जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
प्राथमिक विद्यालय के इस प्रधानाध्यापक पर भारी वित्तीय गबन का आरोप, ग्रामीणों ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Maharajganj: पनियरा ब्लॉक के पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय नरकटहां में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला उजागर हुआ है। ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद पर गंभीर वित्तीय गड़बड़ी और गबन का आरोप लगाते हुए शासन-प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत काफी धनराशि प्राप्त हुई है, लेकिन उसका सही उपयोग नहीं हुआ। विद्यालय के पीएम श्री स्कूल के रूप में चयन के बाद इसे सुसज्जित और सुविधाओं से लैस करने के लिए धन आवंटित हुआ। लेकिन प्रधानाध्यापक द्वारा केवल खानापूर्ति कर धनराशि का दुरुपयोग किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि शिक्षा मंत्रालय से एक्सपोज़र विजिट के लिए ₹18,000 मिले थे। इस योजना के अंतर्गत 20 छात्र-छात्राओं पर प्रति छात्र ₹900 खर्च होना था, लेकिन वास्तविकता में केवल ₹7-8 हजार रुपये ही खर्च किए गए और शेष राशि का कोई हिसाब नहीं दिया गया।

इसी तरह, विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में प्राप्त धनराशि का भी सही उपभोग नहीं किया गया। पूर्व वर्षों में पंजाब नेशनल बैंक पनियरा में संचालित खाते में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए ₹21,000, पुराने भवन की नीलामी से ₹38,000 और बैलेंस राशि मिलाकर लगभग ₹60,000 से अधिक की धनराशि का भी कोई स्पष्ट ब्योरा उपलब्ध नहीं है।

इसके अलावा विद्यालय में बर्तन खरीदने के लिए आए ₹25,000 की राशि का भी दुरुपयोग होने का आरोप है। ग्रामीणों के मुताबिक घटिया और कम मात्रा में बर्तन खरीदकर खानापूर्ति कर दी गई, जबकि अधिकांश धनराशि प्रधानाध्यापक ने हड़प ली।

Maharajganj DM संतोष कुमार शर्मा ने हॉस्पिटल का निरीक्षण, 15 दिन में काम पूरा करने दिया निर्देश

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि विभागीय आदेश के अनुसार विद्यालय में मिलने वाली सभी धनराशियों का मदवार आय-व्यय का विवरण दीवार पर लिखवाना अनिवार्य है, लेकिन अब तक ऐसा नहीं किया गया।

Maharajganj News: स्कूल के टॉपर्स को मिली अनोखी पहचान, महराजगंज में हुआ कुछ ऐसा जिसे देखते रह गए सब

इस पूरे मामले में जब डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने जनपद की BSA रिद्धि पांडेय से जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Maharajganj News: रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Exit mobile version