Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Blast Impact on Bihar Voting: क्या दिल्ली ब्लास्ट का बिहार चुनाव के मतदान पर पड़ेगा असर?

बिहार चुनाव के लिये दूसरे चरण के मतदान से ठीक चंद घंटे पहले दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके ने कई सवाल खड़े कर दिये है। देश के कई शहरों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। ऐसे में सवाल है कि क्या इस धमाके का बिहार चुनाव पर कोई असर होगा।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
Delhi Blast Impact on Bihar Voting: क्या दिल्ली ब्लास्ट का बिहार चुनाव के मतदान पर पड़ेगा असर?

New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो के पास सोमवार शाम करीब 6.30 बजे कार में ब्लास्ट हुआ, जिससे पूरे शहर में ही नहीं बल्कि देश में हड़कंप मच गया है। इस धमाके में अभी तक 11 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हैं। घायलों का इलाज एलएनजेपी अस्पताल में किया जा रहा है।

इस धमाके के चंद घंटों के बाद ही बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग होनी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस घटना का क्या कल के मतदान पर असर पड़ सकता है। धमाके के बाद ही देश के कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा के इंतजाम बढ़ दिए गए हैं।

ऐसे हादसे सुरक्षा-मुद्दे को बढ़ा देते हैं, जिससे मतदाताओं के मन में सवाल पैदा हो सकते हैं। धमाके के तुरंत बाद राजनीतिक दल इस घटना को अपने एजेंडे में ला सकते हैं और सुरक्षा, आतंकवाद, कानून-व्यवस्था जैसे विषयों को उठाएंगे जिससे मतदाताओं के मन में एक भय या असुरक्षा की भावना बना सकते हैं।

हालांकि, बिहार में पहले चरण में बहुत बेहतर मतदान दर्ज हुआ है जो कि लगभग 64.66 % रहा है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मतदान सतर्क रहेंगे और दूसरे चरण में भी खास भागीदारी दिखाएंगे।

खबर अपडेट की जा रही है..

Exit mobile version