Telangana Blast: तेलंगाना में इंडस्ट्री हादसे के बाद व्यक्तियों की पहचान में कठिनाई, उठे ये नए सवाल
तेलंगाना के सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड में रविवार को हुए विस्फोट के बाद लापता हुए आठ व्यक्तियों का मामला अब और जटिल हो गया है। डीएनए परीक्षण से परिवारों से जुड़ी पहचान का कोई स्पष्ट परिणाम नहीं मिला है, जिससे परिवारों के लिए इस दुखद हादसे का सामना करना और भी कठिन हो गया है।