पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई ठंडी हवाएं, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट, यातायात पर पड़ेगा असर

दिसंबर के मध्य तक भारत के कई हिस्सों में सर्दी का प्रकोप बढ़ चुका है। उत्तर भारत में बर्फबारी और ठंडी हवाओं के कारण मौसम का मिजाज बेहद सर्द हो गया है, जबकि दक्षिणी राज्य भी अब शीतलहर के प्रभाव में हैं। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए सर्द हवाओं और कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 14 December 2025, 7:25 AM IST

New Delhi: दिसंबर के मध्य तक सर्दी अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। उत्तर भारत, पश्चिमी भारत और कुछ दक्षिणी राज्यों में ठंडी हवाओं और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में बर्फबारी और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना जैसे सामान्यत: गर्म इलाकों में भी सर्द हवाओं का असर दिख रहा है।

सर्दी और बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम की सक्रियता ने उत्तरी भारत में ठंडी हवाओं और बर्फबारी के हालात बना दिए हैं। इस सिस्टम की वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 14 से 18 दिसंबर के बीच बर्फबारी और हल्की बारिश की संभावना है। उच्च ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान लगातार गिर रहा है और यहां सर्दी की तीव्रता बढ़ गई है।

उत्तरी भारत में कड़ाके की ठंड: बर्फबारी, शीतलहर और कोहरे से जनजीवन प्रभावित, हिमालयी राज्यों में अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में कोहरे से होगी यातायात प्रभावित

उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाने की संभावना है। विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 और 15 दिसंबर को दृश्यता बेहद कम हो सकती है, जो यातायात के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 14 से 16 दिसंबर तक घने कोहरे की चेतावनी दी है।

दक्षिण भारत में सर्दी का अप्रत्याशित असर

विदर्भ, तेलंगाना, कर्नाटक और ओडिशा जैसे राज्यों में सामान्यतः सर्दी का असर कम रहता है, लेकिन इस बार यहां भी शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के असर और हवाओं की दिशा में आए असंतुलन का नतीजा है। इस अप्रत्याशित ठंड ने इन क्षेत्रों के लोगों को चौंका दिया है।

उत्तराखंड में सर्द हवाओं का असर, बर्फबारी और बारिश से बढ़ेगा ठंड का एहसास; जानें आज कैसा रहेगा मौसम

जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी का असर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में न्यूनतम तापमान माइनस 5.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है, जिससे वहां की सर्दी और भी बढ़ गई है। कश्मीर घाटी में चिल्ले कलां का समय आ चुका है, जो सर्दियों का सबसे कठोर समय होता है। वहीं उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का अलर्ट है। इस दौरान सड़कें फिसलन से भर सकती हैं और यातायात में बाधा आ सकती है।

दिल्ली में भी सर्दी बढ़ेगी

दिल्ली में भी मौसम में बदलाव आ चुका है। पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली के मौसम पर भी पड़ा है और अगले कुछ दिनों में सर्दी में वृद्धि हो सकती है। हालांकि रविवार को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 15 और 16 दिसंबर को यहां न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 14 December 2025, 7:25 AM IST