Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: दिल्ली-NCR वालों को मिलेगी राहत, बारिश से मौसम होगा सुहावना

दिल्ली-NCR में मानसून सक्रिय, IMD ने रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया। हल्की-मध्यम बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Weather Update: दिल्ली-NCR वालों को मिलेगी राहत, बारिश से मौसम होगा सुहावना

New Delhi: दिल्ली और NCR क्षेत्र में मानसून ने पूरी तरह दस्तक दे दी है, लेकिन इसकी पूरी ताकत अभी नजर नहीं आ रही। फिर भी, रविवार को मौसम ने करवट ली है, जिससे लोगों में राहत की उम्मीद जगी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पूरे NCR क्षेत्र में सतर्कता बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर से रात तक बादलों की गर्जना, बिजली की चमक और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे मौसम में ठंडक तो आएगी, लेकिन खुले स्थानों पर बिजली गिरने का खतरा भी बना रहेगा।

उमस और गर्मी से मिलेगी राहत

वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। सुबह के समय नमी का स्तर 85% तक रहेगा, जो शाम तक 65% तक कम हो सकता है। इस भारी उमस के बीच बारिश और हवाएं गर्मी से राहत देंगी, लेकिन उमस का असर बरकरार रहेगा। शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा और उमस ने लोगों को खूब परेशान किया, लेकिन रविवार को बारिश के बाद मौसम सुहाना होने की उम्मीद है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिन दिल्लीवासियों के लिए राहत भरे होंगे। 7 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, 8 से 10 जुलाई के बीच रुक-रुक कर तेज बारिश, आंधी और तूफानी हवाएं चलने का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। 11 जुलाई को भी हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, जिससे मौसम सुहाना रहेगा, लेकिन उमस का स्तर अधिक रह सकता है।

सावधानी बरतने की सलाह

हालांकि बारिश गर्मी और उमस से राहत देगी, लेकिन इसके साथ कुछ चुनौतियां भी आएंगी। मौसम विभाग ने नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। बिजली कड़कने के दौरान खुले स्थानों पर खड़े होने से बचें, अनावश्यक यात्रा से परहेज करें और वाहन चलाते समय विशेष ध्यान रखें। जलभराव और सड़कों पर फिसलन की समस्या आम हो सकती है, इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है। खासकर दिल्ली-NCR की व्यस्त सड़कों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

Exit mobile version