Viral News: अंकल के हेलमेट न पहनने का लॉजिक सुन पुलिस वाला भी रह गया हक्का-बक्का

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “भाई को तो लाइफटाइम फ्री पास मिल गया, चालान कभी नहीं कटेगा।” दूसरे ने कहा, “अरे बाप रे, ये सिर नहीं, पूरा ग्लोब है।” तो कोई बोला, “मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है ये, हेलमेट वाले ध्यान दें।”

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 18 December 2025, 4:36 AM IST

New Delhi: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो धूम मचा रहा है, जो देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे एक अंकल को रोकता है। अब इस स्थिति में तो आमतौर पर चालान कटना तय है, लेकिन यहां ट्विस्ट ऐसा आया कि पुलिस वाले का मुंह खुला का खुला रह गया।

अंकल को ट्रैफिक पुलिस ने रोका

दरअसल, होता यू है कि ट्रैफिक पुलिस वाला अंकल को रोकता है और उनसे पूछता है कि, "आपने हेलमेट क्यों नहीं पहना?" इस पर अंकल जी बिना घबराए, बोलते हैं, "साहब, हमारे साइज का हेलमेट ही नहीं मिलता।" यह सुन पहले तो पुलिस वाले को लगा कि शायद अंकल चालान से बचने के लिए बहाना मार रहे हों, लेकिन असल में अंकल के सिर का साइज सचमुच काफी बड़ा था।

Viral News: प्याज-लहसुन के विवाद में फंसा 12 साल पुराना रिश्ता, अहमदाबाद कोर्ट ने सुनाया तलाक का फैसला

ट्रैफिक पुलिस वाला उनसे बोलता है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि आपको साइज का हेलमेट ही नहीं मिल रहा है? ये तो मैंने पहली बार सुना है। इस पर वह पुलिस वाला अंकल को अपने सिर पर एक हेलमेट पहनने को देता है और कहता है कि जरा इसे लगाकर दिखाइए। अंकल जब उस हेलमेट को पहनते है तो हेलमेट सच में छोटा पड़ जाता है और उनका सिर उसमें नहीं आ पाता। हेलमेट अंकल जी के सिर पर चढ़ते ही ऊपर के हिस्से में अटक गया।

Viral News: शिक्षक और रसोइया की शर्मनाक हरकत, वायरल वीडियो के बाद स्कूल में मचा हड़कंप

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "भाई को तो लाइफटाइम फ्री पास मिल गया, चालान कभी नहीं कटेगा।" दूसरे ने कहा, "अरे बाप रे, ये सिर नहीं, पूरा ग्लोब है।" तो कोई बोला, "मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है ये, हेलमेट वाले ध्यान दें।"

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 18 December 2025, 4:36 AM IST