रिश्वतखोरी के खिलाफ CBI ने कसा शिकंजा, केंद्रीय विद्यालय का सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट ऐसे हुआ गिरफ्तार

सरकारी विभागों में चल रही रिश्वतखोरी के खिलाफ सीबीआई का एक्शन लगातार जारी हैं। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने केंद्रीय विद्यालय, BNP, देवास के सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट को 60,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 26 December 2025, 6:35 PM IST

New Delhi: देशभर में सरकारी विभागों में चल रही रिश्वतखोरी के खिलाफ सीबीआई का एक्शन लगातार जारी हैं। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने केंद्रीय विद्यालय, BNP, देवास के सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट को 60,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

सीबीआई को मिली शिकायत

सीबीआई ने 23 दिसंबर को एक लिखित शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट ने सुरक्षा और मैनपावर सेवाओं के बिल पास करने के लिए 60,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

सीबीआई के अरमानों पर फिरा पानी, महुआ मोइत्रा को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली राहत; जानें पूरा मामला

ऐसे बिछाया जाल

सीबीआई ने 25 दिसंबर को जाल बिछाया और आरोपी को बैंकिंग चैनल के ज़रिए 60,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। बाद में, आरोपी को गिरफ्तार कर 26.12.25 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जिसने 3 दिन की पुलिस हिरासत दी।

Crime News: सीबीआई ने 31.60 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी मामले में सिंगापुर निवासी गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

फिलहाल पूरे मामले को सीबीआई की आगे की जांच जारी है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 December 2025, 6:35 PM IST