RBI ने 2026 की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। जनवरी 2026 में अलग-अलग राज्यों में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो छुट्टियों से पहले अपने शहर की हॉलिडे लिस्ट जरूर जांच लें।

RBI ने 2026 की बैंक हॉलिडे लिस्ट (Img Source: Google)
New Delhi: साल 2026 की शुरुआत से पहले ही बैंक से जुड़े जरूरी कामों की प्लानिंग करना अब और भी जरूरी हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 2026 के लिए बैंक अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है। इस लिस्ट के मुताबिक जनवरी 2026 में बैंकों में कुल 16 दिन छुट्टी रहने वाली है। हालांकि यह साफ कर देना जरूरी है कि पूरे देश में एक साथ 16 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे, बल्कि अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों और आयोजनों के कारण छुट्टियां रहेंगी।
भारतीय रिजर्व बैंक और बैंकों की ओर से ग्राहकों को सलाह दी गई है कि जनवरी महीने में अगर कोई जरूरी बैंकिंग काम है, तो पहले अपने राज्य और शहर की हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें। इससे आखिरी समय में होने वाली परेशानी से बचा जा सकता है।
जनवरी 2026 में नव वर्ष, स्वामी विवेकानंद जयंती, बिहू, मकर संक्रांति, पोंगल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती और गणतंत्र दिवस जैसे बड़े राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पर्व पड़ रहे हैं। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार के साथ सभी रविवार भी बैंक अवकाश में शामिल हैं। इसी वजह से जनवरी में छुट्टियों की संख्या ज्यादा नजर आ रही है।
कई राज्यों में तो हालात ऐसे बन रहे हैं कि लगातार दो से तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में चेक क्लियरेंस, कैश जमा-निकासी, ड्राफ्ट बनवाने या अन्य ब्रांच विजिट से जुड़े काम पहले से निपटाना समझदारी होगी।
EPF यूजर्स के लिए बड़ी खबर: अब ATM और UPI से निकाल पाएंगे PF का पैसा, जानें पूरा प्रोसेस
बैंक शाखाएं बंद रहने के बावजूद डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी। हालांकि चेक क्लियरेंस और ब्रांच से जुड़े काम छुट्टियों में नहीं हो पाएंगे।
इसलिए अगर जनवरी 2026 में लोन, एफडी, केवाईसी अपडेट, चेक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो उसे पहले ही निपटा लें। RBI की यह हॉलिडे लिस्ट ग्राहकों को समय रहते योजना बनाने का मौका देती है।