Site icon Hindi Dynamite News

हिमाचल में गरमाया सियासी माहौल: कंगना रनौत के खिलाफ लगे ‘गो बैक’ के नारे, कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सांसद कंगना रनौत के दौरे के दौरान यूथ कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने ‘कंगना गो बैक’ के नारे लगाए और काले झंडे दिखाए। कार्यक्रम स्थल के पास तनाव की स्थिति बन गई।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
हिमाचल में गरमाया सियासी माहौल: कंगना रनौत के खिलाफ लगे ‘गो बैक’ के नारे, कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन

Mandi: हिमाचल प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। जहां मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के दौरे के दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मंडी के सुंदरनगर इलाके में यह घटना तब हुई जब कंगना किसी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचीं।

“कंगना गो बैक” के लगे नारे

कार्यक्रम से पहले ही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पुराना बस स्टैंड के पास जमा हो गए और हाथों में काले झंडे लेकर “कंगना गो बैक” और “कंगना भाग गई” जैसे नारे लगाने लगे। प्रदर्शन का नेतृत्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष निखिल ठाकुर कर रहे थे।

काफिले का बदला गया रास्ता

वहीं स्थिति को भांपते हुए पुलिस और प्रशासन ने तुरंत सतर्कता बरती और कंगना के काफिले को प्रदर्शन स्थल से पहले ही दूसरे रास्ते से रवाना कर दिया गया। इस फैसले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता और अधिक आक्रोशित हो गए और उन्होंने कंगना के खिलाफ और तीखी नारेबाजी शुरू कर दी।

वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए, जिससे दोनों पक्षों में तीखी झड़पें होने लगीं। हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए हालात को काबू में कर लिया और किसी भी प्रकार की हिंसा को टालने में सफल रही।

पहले भी हो चुका है विरोध

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत को अपने संसदीय क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले कुल्लू जिले के दौरे के दौरान भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ “गो बैक” के नारे लगाए थे। लगातार हो रहे इन विरोधों से साफ है कि उनके जन प्रतिनिधित्व को लेकर एक तबका नाराजगी जता रहा है।

वादों को भूलीं कंगना

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष निखिल ठाकुर ने आरोप लगाया कि कंगना रनौत ने चुनाव जीतने के बाद जनता से किए वादों को भुला दिया है। उन्होंने कहा कि न तो किसी बड़े विकास कार्य की शुरुआत हुई है और न ही जनता की समस्याओं का समाधान किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कंगना के विवादित बयान प्रदेश और देश के सामाजिक सौहार्द को प्रभावित कर रहे हैं। निखिल ठाकुर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी अब “बचत उत्सव” मना रही है, जबकि पहले जीएसटी के माध्यम से दुकानदारों को परेशान किया गया।

Exit mobile version