Site icon Hindi Dynamite News

New Policy For Old Vehicles: दिल्ली में पेट्रोल पंपो पर पुलिस तैनात, इन गाड़ियों पर मंडराया खतरा

दिल्ली में आज यानी 1 जुलाई से 10 से 15 साल पुरानी डीजल और पेट्रोल गाड़ियों के इस्तेमाल पर सख्त पाबंदी लागू हो गई है, जिसको लेकर पेट्रोल पंपो पर भी पुलिस तैनात कर दी गई हैं।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
New Policy For Old Vehicles: दिल्ली में पेट्रोल पंपो पर पुलिस तैनात, इन गाड़ियों पर मंडराया खतरा

New Delhi: राजधानी में गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए एक बड़ी योजना बनाई गई है। इसके तहत दिल्ली में 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहन और 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहन (जिनकी उम्र खत्म हो चुकी है) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर ऐसे वाहन पेट्रोल पंप पर फ्यूल भराते या सार्वजनिक स्थानों में खड़े किए हुए पाए गए तो उन्हें जब्त कर लिया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार साथ ही इन वाहनों के मालिकों को चार पहिया वाहनों के लिए 10,000 रुपये और दो पहिया वाहनों के लिए 5,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। साथ ही उन्हें टोइंग और पार्किंग शुल्क भी देना होगा।

मर्सिडीज, BMW जैसी गाड़ियां सीज

दिल्ली में आज डीज़ल और पेट्रोल की 10-15 साल पुरानी गाड़ियों को ईंधन न देने और स्क्रैप करने का अभियान चल रहा है। इसके तहत मर्सिडीज़ से लेकर कई दोपहिया वाहनों को सीज किया गया है। आश्रम के पेट्रोल पंप पर एक शख्स अपनी 15 साल पुरानी मर्सडीज़ में फ्यूल भराने पहुंचे थे, लेकिन वो पहुंचते ही उनकी कार को सील कर दिया गया. अपनी लग्जरी गाड़ी सील हो जाने से मालिक बेहद दुखी है। उनके दुखी होने की वजह ये भी है कि भले ही उनकी गाड़ी 15 साल पुरानी है लेकिन वो अभी भी चमचमाती हुई नजर आ रही है। ठीक इसी तरह और भी लोग है, जिनके पास ऐसी ही गाड़ियां है जो पुरानी जरूर है लेकिन उन्होंने इन्हें इतने प्यार से इस्तेमाल किया कि वो अभी भी नई जैसी लगती है।

लग्जरी कारें क्यों हो रही सीज

दिल्ली में आज से कड़ी सुरक्षा के बीच पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल देने पर प्रतिबंध की शुरुआत हो गई। दिल्ली सरकार ने ऐसे वाहनों का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में करीब 350 पेट्रोल पंपों पर स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाए हैं। परिवहन विभाग ने अपने संगठन, दिल्ली पुलिस, यातायात पुलिस और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कर्मियों को शामिल करते हुए एक विस्तृत तैनाती योजना तैयार की है। परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस की कई टीमों को दक्षिण दिल्ली के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर तैनात किया गया है।

पेट्रोल पंप पर नहीं मिल रहा तेल

यह अभियान आज सुबह 6 बजे से शुरू हुआ, जिसमें 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल चालित वाहनों और 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों को ईंधन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। चिराग दिल्ली के ढींगरा पेट्रोल पंप पर परिवहन प्रवर्तन और दिल्ली यातायात पुलिस की टीम सुबह से ही तैनात देखी गईं।

Exit mobile version