Pahalgam Terror Attack: हमले के बाद सरकार ने सुरक्षा और यात्रियों के लिए उठाए ये कदम, एयरलाइंस को दिए विशेष निर्देश

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने सभी एयरलाइंस को श्रीनगर मार्ग पर हवाई किराये में इजाफा न करने के सख्त निर्देश दिए।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 April 2025, 8:25 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था और पीड़ित पर्यटकों की मदद के लिए अलर्ट मोड में आ गई है। इस हमले के बाद से सरकार की प्राथमिकता न केवल सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, बल्कि प्रभावित यात्रियों और पर्यटकों के लिए तत्काल राहत कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस को श्रीनगर हवाई मार्ग पर किराया न बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस संकट के समय में यात्रियों को अतिरिक्त बोझ का सामना न करना पड़े।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कड़ा निर्देश

दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने तुरंत सभी एयरलाइन ऑपरेटरों के साथ एक आपात बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने सभी एयरलाइंस को कड़े निर्देश दिए कि वे श्रीनगर के लिए हवाई किराए में किसी भी तरह का इजाफा न करें। सरकार की यह कोशिश है कि इस मुश्किल समय में यात्रा करना लोगों के लिए आसान और किफायती रहे।

विशेष उड़ानों की घोषणा

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए चार विशेष उड़ानें संचालित करने का निर्णय लिया है। इनमें से दो उड़ानें दिल्ली के लिए और दो मुंबई के लिए होंगी। इसके अलावा, मंत्रालय ने कहा कि वे कुछ अतिरिक्त उड़ानें स्टैंडबाय पर रखेंगे ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में यात्रियों को सहारा दिया जा सके।

यात्रियों की मदद के लिए एयरलाइंस द्वारा सुविधा

एयरलाइंस कंपनियों ने भी इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपनी राहत योजनाओं की घोषणा की है। एयर इंडिया ने विशेष उड़ानों के संचालन का समय घोषित किया है। एयर इंडिया की उड़ानें 11:30 बजे श्रीनगर से दिल्ली के लिए और 12:00 बजे श्रीनगर से मुंबई के लिए रवाना होंगी। इसके साथ ही एयर इंडिया ने अपने यात्रियों के लिए टिकट रिशेड्यूलिंग और टिकट कैंसिलेशन पर शुल्क माफ करने का भी ऐलान किया है। यात्रियों को 30 अप्रैल तक बुकिंग रद्द करने या बदलाव करने पर पूरा रिफंड मिलेगा।

इंडिगो और अकासा एयर की राहत योजनाएं

इंडिगो एयरलाइंस ने भी स्थिति को देखते हुए 30 अप्रैल तक टिकट रिशेड्यूलिंग और कैंसिलेशन चार्ज माफ कर दिए हैं। एयरलाइन ने कहा कि 23 अप्रैल को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए अतिरिक्त उड़ानें संचालित की जाएंगी, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा सके। अकासा एयर ने भी अपनी यात्रियों के लिए राहत की घोषणा की है। अकासा एयर ने कहा कि यदि कोई यात्री अपनी बुकिंग रद्द करना चाहता है, तो वह बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के रिफंड प्राप्त कर सकता है। इसके साथ ही यात्री अपनी बुकिंग को 7 दिनों के भीतर बदलने पर भी कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं दे पाएंगे।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की सुविधाएं

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी अपनी उड़ानों से जुड़ी यात्रियों के लिए विशेष छूट की घोषणा की है। एयरलाइन ने कहा कि 30 अप्रैल 2025 तक श्रीनगर से आने-जाने वाले यात्रियों को यात्रा की तिथि बदलने पर शुल्क में छूट मिलेगी। साथ ही यदि यात्री अपनी बुकिंग रद्द करते हैं तो उन्हें पूरा धनवापसी प्राप्त होगा।

मंत्रालय का हाई अलर्ट मोड

नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस समय हाई अलर्ट पर है और पीड़ितों और यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्रालय ने सभी एयरलाइनों को राज्य सरकारों और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर मृतकों को उनके गृह राज्यों में ले जाने में सहयोग देने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो।

Location :