New Delhi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी। इस हमले के जवाब में भारत ने अपने सैन्य इतिहास में एक और साहसी अध्याय जोड़ा “ऑपरेशन सिंदूर”।भारतीय वायुसेना ने 6 और 7 मई की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। यह हमला न केवल एक सैन्य कार्रवाई थी, बल्कि भारत की सुरक्षा नीति में निर्णायक बदलाव का भी प्रतीक बन गया।
IAF का दमदार वीडियो जारी
दरअसल, बीते दिन रविवार को भारतीय वायुसेना (IAF) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया, जो ऑपरेशन सिंदूर की रूपरेखा और कार्रवाई की झलकियों से भरा हुआ था। करीब 5 मिनट के इस वीडियो की शुरुआत 22 अप्रैल के अखबारों की कटिंग से होती है, जिसमें पहलगाम हमले की त्रासदी को दिखाया गया है।
Indian Air Force -Touch the Sky with Glory#IndianAirForce#YearOfDefenceReforms@DefenceMinIndia@SpokespersonMoD@HQ_IDS_India@adgpi@IndiannavyMedia@indiannavy@CareerinIAF pic.twitter.com/FhFa3h8yje
— Indian Air Force (@IAF_MCC) August 10, 2025
उच्चस्तरीय बेठक की दिखी झलक
इसके बाद वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, CDS अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों की एक उच्चस्तरीय बैठक को दिखाया गया है। यही वह बैठक थी, जहां इस ऑपरेशन की योजना को अंतिम रूप दिया गया।
ऑपरेशन सिंदूर: तेज़, सटीक और निर्णायक जवाब
वीडियो में ऑपरेशन सिंदूर का नाम सामने आते ही एक पंक्ति उभरती है—”सटीकता, गति और संकल्प के साथ जवाब दिया गया।” इसके बाद दृश्य बदलता है और दिखाया जाता है कि कैसे भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान और PoK में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया। बमबारी के दृश्यों में आतंकी ठिकानों के ध्वस्त होने की क्लिप भी शामिल है, जो भारतीय शक्ति का प्रतीक है।
इतिहास का भी कराया स्मरण
वीडियो में केवल हालिया ऑपरेशन ही नहीं, बल्कि भारत के पिछले सैन्य अभियानों का भी उल्लेख किया गया है। इसमें 1971 का युद्ध, कारगिल युद्ध और 2019 के पुलवामा हमले के बाद बालाकोट स्ट्राइक को भी दिखाया गया है।
प्रेरणादायक आवाज़ से हुआ अंत
वीडियो के अंत में एक गंभीर और प्रेरणादायक वॉयसओवर सुनाई देता है, “जब आसमान में अंधेरा छा जाता है और धरती या समुद्र पर खतरा मंडराने लगता है, तो एक शक्ति उभरती है… विशाल, निडर और सटीक—भारतीय वायुसेना।”