कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने आरोप लगाया कि पंजाब में सीएम बनने के लिए 500 करोड़ रुपये की घूस दी जाती है। उनका दावा है कि कांग्रेस पार्टी में उनके पति को अंदरूनी गुटबाजी की वजह से प्रमोट नहीं किया जा रहा है। यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब प्रदेश कांग्रेस पहले से ही गुटबाजी के संकट से जूझ रही है।

नवजोत कौर और नवजोत सिंह सिद्धू
Punjab: पंजाब की राजनीति में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू एक बार फिर सुर्खियों में है। शनिवार को चंडीगढ़ में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की। उन्होंने दावा किया कि सीएम वही बनता है जो 500 करोड़ रुपये का अटैची देता है। यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब प्रदेश कांग्रेस पहले से ही गुटबाजी के संकट से जूझ रही है।
कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि अगर पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में सीएम पद का चेहरा घोषित कर दे तो वह तुरंत एक्टिव पॉलिटिक्स में वापसी कर देंगे। हम पंजाब की बात करते हैं लेकिन 500 करोड़ रुपये नहीं हैं, जो सीएम की कुर्सी के लिए देने पड़ते हैं। पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या किसी ने उनसे पैसे मांगे हैं तो उन्होंने साफ कहा कि किसी ने नहीं मांगे लेकिन जो 500 करोड़ का सूटकेस देता है, वही CM बन जाता है।
Punjab IAS Transfer: पंजाब में तीन डिप्टी कमिश्नर सहित छह IAS अफसरों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट
नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस में पहले से ही पांच नेता CM बनने की दौड़ में हैं। वे नवजोत सिद्धू को आगे नहीं आने देंगे। अगर कोई पार्टी उन्हें पावर देती है कि वे पंजाब को बेहतर बना सकें, तो वे पंजाब को गोल्डन स्टेट बना देंगे।
उन्होंने दावा किया कि उनके पति सिद्धू कांग्रेस और प्रियंका गांधी वाड्रा से बहुत जुड़े हुए रहे हैं। लेकिन अंदरूनी लड़ाई के कारण सिद्धू को प्रमोट नहीं होने दिया जा रहा है। अगर हाईकमान यह समझ ले तो स्थिति बदल सकती है। यह पूछे जाने पर कि अगर BJP उन्हें CM फेस बनाती है तो क्या सिद्धू BJP में लौटेंगे, नवजोत कौर सिद्धू ने कहा उनकी तरफ से कोई कमेंट नहीं कर सकती।
पंजाब कांग्रेस के पूर्व चीफ नवजोत सिंह सिद्धू पिछले कई महीनों से पार्टी में एक्टिव नहीं है। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में भी कैंपेन नहीं किया था। IPL 2024 में उन्होंने कमेंट्री के साथ दोबारा मैदान में वापसी की थी। अप्रैल में उन्होंने अपना नया YouTube चैनल Navjot Sidhu Official लॉन्च किया था। जिसमें क्रिकेट, कमेंट्री, मोटिवेशन और लाइफस्टाइल से जुड़े कंटेंट आते हैं।