Site icon Hindi Dynamite News

Job Alert: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में 500 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड कंपनी ने अप्रेंटिस के 500 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Job Alert: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में 500 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली: अगर आप सरकारी क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं, तो न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) आपके लिए शानदार अवसर लेकर आई है। कंपनी ने अप्रेंटिस के 500 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया 6 जून से शुरू होकर 20 जून 2025 तक चलेगी। यह उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं।

कितनी होनी चाहिए योग्यता

बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 500 अप्रेंटिस पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/PwD) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

वहीं अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 944 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी और अन्य आरक्षित वर्गों के लिए शुल्क 708 रुपये निर्धारित किया गया है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 472 रुपये रखा गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

कैसे होगा अभ्यार्थियों का चयन

इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया को चार चरणों में पूरा किया जाएगा। सबसे पहले, उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद स्थानीय भाषा की परीक्षा होगी, जिसमें उम्मीदवारों की क्षेत्रीय भाषा में दक्षता की जांच की जाएगी। तीसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन होगा और अंतिम चरण में मेडिकल टेस्ट होगा। सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अप्रेंटिस के रूप में चुना जाएगा।

इतना होगा मासिक स्टाइपेंड

चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप के दौरान हर महीने 9,000 रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। यह राशि युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

जानें क्या हैं आवश्यक दस्तावेज

आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इनमें आधार कार्ड, ग्रेजुएशन की मार्कशीट या डिप्लोमा, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र शामिल हैं।

आवेदन कैसे करें ?

Exit mobile version