नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही रेलवे नेटवर्क पर जरूरी मेंटेनेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार का काम तेज कर दिया गया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला–कासबहाल सेक्शन पर मेंटेनेंस कार्य होगा। यात्रा से पहले ट्रेन स्टेटस जरूर जांचें।

रेलवे मेगा ब्लॉक (Img Source: Google)
New Delhi: नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही रेलवे नेटवर्क पर जरूरी मेंटेनेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार का काम तेज कर दिया गया है। इसका सीधा असर यात्रियों की ट्रैवल प्लानिंग पर पड़ने वाला है। खासतौर पर अगर आप जनवरी महीने में ट्रेन से सफर करने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले एक महत्वपूर्ण रेल सेक्शन पर लंबे समय के लिए मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।
Indian Railways के मुताबिक, यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा और ट्रैक की मजबूती को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। राउरकेला से कासबहाल के बीच रेलवे ट्रैक और इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए आधुनिक टीआरटी (Track Relaying Train) मशीनों की मदद से काम किया जाएगा। इस दौरान ट्रैक रिलेइंग, स्लीपर बदलने और अन्य तकनीकी सुधार किए जाएंगे, ताकि भविष्य में ट्रेनों की रफ्तार और सुरक्षा दोनों बेहतर हो सकें।
रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह मेगा ब्लॉक तय तारीखों पर लागू रहेगा। इस वजह से कुछ एक्सप्रेस, पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल किया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि टिकट बुक करने से पहले और यात्रा के दिन घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें, ताकि आखिरी समय में किसी तरह की परेशानी न हो।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे NTES ऐप, रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे हेल्पलाइन के जरिए ट्रेन से जुड़ी ताजा जानकारी लेते रहें। हालांकि मेगा ब्लॉक के चलते कुछ असुविधा जरूर होगी, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह काम लंबे समय में यात्रियों को ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का फायदा देगा।