IRCTC तत्काल टिकट बुकिंग का नया नियम: जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

IRCTC ने 1 जुलाई से आधार लिंकिंग और 15 जुलाई 2025 से OTP वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है। ऑनलाइन और काउंटर बुकिंग दोनों पर यह नियम लागू होंगे।

Updated : 15 July 2025, 9:53 AM IST
google-preferred

New Delhi:  रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अहम खबर है। भारतीय रेलवे और IRCTC ने तत्काल टिकट बुकिंग के सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। फर्जीवाड़ा रोकने और पारदर्शिता बढ़ाने के मकसद से 1 जुलाई 2025 से आधार लिंकिंग, जबकि 15 जुलाई 2025 से OTP वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया गया है। इन नए नियमों से आम यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी और दलालों की मनमानी पर अंकुश लगेगा।

क्या बदले हैं नियम?

अब यदि आप तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपका आधार नंबर IRCTC प्रोफाइल से लिंक होना चाहिए। इसके बिना वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुकिंग संभव नहीं होगी। इसके अलावा, 15 जुलाई से सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन (काउंटर या एजेंट के माध्यम से) बुकिंग पर OTP वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया गया है। बुकिंग के समय यात्रियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे एंटर किए बिना टिकट बुक नहीं हो पाएगी।

Tatkal Ticket IRCTC Update

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

एजेंटों पर लगी समयबद्ध पाबंदी

  • रेलवे ने आम यात्रियों को प्राथमिकता देने के लिए ऑथराइज्ड एजेंट्स पर बुकिंग के शुरुआती 30 मिनट तक रोक लगा दी है। अब
  • AC कोच के तत्काल टिकट एजेंट सुबह 10:00 से पहले बुक नहीं कर पाएंगे।
  • नॉन-AC कोच के लिए यह प्रतिबंध सुबह 11:00 से 11:30 तक रहेगा।
  • इस कदम का उद्देश्य टिकट दलालों पर शिकंजा कसना और आम लोगों को बेहतर मौका देना है।

IRCTC से तत्काल टिकट कैसे बुक करें? (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)

IRCTC वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/nget/train-search) पर जाएं।

  • अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग इन करें।
  • यात्रा की तारीख, स्टेशन और श्रेणी भरें।
  • कोटा ड्रॉपडाउन से ‘तत्काल’ विकल्प चुनें।
  • चुने गए रूट की उपलब्ध ट्रेनों की लिस्ट स्क्रीन पर दिखेगी।
  • इच्छित ट्रेन और क्लास सेलेक्ट करें और 'Book Now' पर क्लिक करें।
  • यात्री का नाम, आयु, जेंडर व अन्य विवरण भरें।
  • आधार लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर दर्ज करें और वेरिफिकेशन कोड व OTP एंटर करें।
  • SMS अलर्ट के लिए मोबाइल नंबर कन्फर्म करें।
  • ‘Continue’ पर क्लिक करें और पेमेंट विकल्प चुनें।
  • पेमेंट करें और 'बुक करें' बटन दबाएं।
  • बुकिंग सफल होते ही ई-टिकट आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेज दी जाएगी।

रेलवे के इस नियम से एक ओर दलालों की मनमानी पर रोक लगेगी, वहीं दूसरी ओर आम यात्रियों को तत्काल टिकट पाने का ज्यादा अवसर मिलेगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 15 July 2025, 9:53 AM IST

Related News

No related posts found.