अहमदाबाद: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज शाम 7:30 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला इसलिए खास है, क्योंकि दोनों ही टीमें आज तक एक भी बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकीं हैं। ऐसे में इस बार लीग को नया चैंपियन मिलने जा रहा है। बेंगलुरु तीन बार (2009, 2011, 2016) फाइनल खेलकर रनरअप रही, जबकि पंजाब दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। पिछली बार 2014 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई थी। हालाकि Phil Salt से जैसी उम्मीद थी वो वैसा नहीं कर पाए।
इस सीजन में कई रोचक संयोग देखने को मिल रहे हैं। यह आईपीएल का 18वां सीजन है, विराट कोहली की जर्सी नंबर भी 18 है और कोहली की टीम बेंगलुरु ने पहला क्वालिफायर जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। दिलचस्प बात यह है कि 2018 से अब तक जो टीम पहला क्वालिफायर जीतती है, वही चैंपियन बनती आई है।
बेंगलुरु की टीम इस बार संतुलित नजर आ रही है। विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं और अब तक 614 रन बना चुके हैं। फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार और मयंक जैसे बल्लेबाजों ने भी अहम योगदान दिया है। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड का जलवा कायम है। वे इस सीजन में 21 विकेट ले चुके हैं और उनका यह 8वां आईपीएल फाइनल होगा। अब तक वे हर फाइनल मैच में विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं।
वहीं, पंजाब की टीम युवाओं से सजी हुई है। टॉप-5 रन स्कोरर में से चार खिलाड़ी अनकैप्ड हैं — प्रभसिमरन सिंह, प्रियांशु, शशांक सिंह और नील वढेरा ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने अब तक 50 आईपीएल मुकाबले जीत चुके हैं। यदि वे बेंगलुरु को हराने में सफल रहते हैं, तो यह उनकी 51वीं जीत होगी। इसके साथ ही वे महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की तरह दो बार लगातार आईपीएल खिताब जीतने वाले कप्तान बन सकते हैं।
मैदान की बात करें तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक खेले गए 43 मुकाबलों में 22 बार चेज करने वाली टीम जीती है, जबकि 21 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। यहां का औसत स्कोर 177 रन रहा है। बेंगलुरु ने इस मैदान पर 6 में से 3 मुकाबले जीते हैं, जबकि पंजाब ने 7 में से 5 बार जीत दर्ज की है।
दोनों टीमों के बीच अब तक 36 मुकाबले हुए हैं, जिनमें दोनों ने 18-18 जीत दर्ज की हैं। यानी हेड-टू-हेड मुकाबले में दोनों बराबरी पर हैं। ऐसे में यह फाइनल और भी रोमांचक होने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार अहमदाबाद में बारिश की कोई संभावना नहीं है। फिर भी आयोजन समिति ने रिजर्व डे और 120 मिनट का अतिरिक्त समय तय किया है। यदि किसी कारणवश मुकाबला नहीं हो पाता है, तो अंक तालिका की टॉप टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।

