Site icon Hindi Dynamite News

India Pakisthan War: जानें कितना अहम हैं पाक के ये 4 एयरबेस, भारत ने किया तबाह

  भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव चरम पर है। पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की।
Published:
India Pakisthan War: जानें कितना अहम हैं पाक के ये 4 एयरबेस, भारत ने किया तबाह

नई दिल्ली:  भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव चरम पर है। पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की। ऐसे में भारत की सेना ने इस प्रयास को नकाम किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, भारत नें इसके जवाब में 4  प्रमुख एयरबेसों को निशाना बनाया है।

 पाकिस्तान के 4  एयरबेस पर निशाना

जानकारी के मुताबिक,भारत के मिसाइल हमले  में  पाकिस्तान के 4  एयरबेस निशाना बनें हैं। इनमें भारी नुकसान हुआ है।  वहीं पाकिस्तान के प्रवक्ता ने दावा किया है। कि फाइटर जेट्स से एयर टू सर्फेस मिसाइल दागी।

मुरीद चकवाल एयरबेस

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुरीद चकवाल एयरबेस चक्रवाल में स्थित एक प्रमपख सैन्य हवाई अड्डा है। यह इस्लामाबाद से लगभग 120 किलोमीटर दूर स्थित है। यह एयरबेस पाकिस्तान के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह पाक वायुसेना के लिए एक रणनीतिक केंद्र है इसका प्रयोग हवाई रक्षा में किया जाता है। मुरीद एयरबेस से ही भारत पर कई ड्रोन हमले किया गया।

नूरखान एयरबेस

वहीं नूरखान एयरबेस यह एयरबेस पहले चकला एयरबेस के नाम से जाना जाता था। यह पाकिस्तान एक महत्वपूर्ण ठिकाना है। यह रावलपिंडी के चकला में स्थित है। यह इस्लामाबाद एयरपोर्ट के पास है। इसका प्रयोग वीआईपी मूवमेंट और लॉजिस्टिकस ऑपरेशनों के लिए किया जाता है।

रफीकी एयरबेस शोरकोट

पाकिस्तान के झंग जिले में पीएफ रफीकी एयरबेस शोरकोट में स्थित है। यह एयरबेस आक्रामक हवाई के लिए लिए जाना जाता है जिसे भारत ने अपना निशाना बनाया। इसका नाम भारत-पाक के 1965 युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए स्कवाड्रन लीडर सफराज अहमद रफीकी के सम्मान में रखा गया।

रहीम यार खान एयरबेस

मिली जानकारी के मुताबिक,  रहीम यार खान एयरबेस पर बीती रात भारत ने इस एयरबेस पर निशाना बनाया। हमले के बाद यहां बड़ा गड्डा देखा गया। यह एयरबेस पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के
दक्षिण क्षेत्र में स्थित है।

India Pakisthan War: पाकिस्तान ने दिल्ली को बनाया निशाना! नकाम हुई कोशिश, जारी हुआ हाई अलर्ट

India Pakisthan War:भारत-पाकिस्तान में शुरू हो गया युद्ध? जानें कौन करता है ऐलान

India-Pakistan War: पाकिस्तान की कायराना हरकत, हॉस्पिटल और स्कूलों को बनाया निशाना, जानिये कैसे भारत ने दिया जवाब

 

Exit mobile version