किसानों के लिए अच्छी खबर: जल्द ही खातों में आएगी 20वीं किस्त की राशि, अभी से कर लें ये तैयारी

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है, जहां किसानों को जल्द ही 20वीं किस्त मिलने वाली है। लेकिन कब, जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 12 June 2025, 1:11 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की 20वीं किस्त को लेकर हाल ही में खबरें आई हैं कि जल्द ही किसानों के खातों में यह राशि ट्रांसफर की जा सकती है। जिसका किसान इंतजार कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जो कि 2,000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है। अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और अब 20वीं किस्त जारी होने वाली है। जिसका इंतजार कर रहे किसानों के लिए यह अच्छी खबर है।

किस्त की तारीख
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यह किस्त जून के अंत तक जारी हो सकता है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर तारीख की घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि यह जानकारी विभिन्न खबरों और अपडेट्स से मिली है, जिनमें कहा गया है कि जल्द ही किसानों के खातों में यह राशि ट्रांसफर की जा सकती है।

बता दें कि जून की संभावना इसलिए लगाई जा रही है क्योंकि 19वीं किस्त फरवरी माह में जारी हुई थी। वहीं योजना के तहत हर किस्त चार-चार महीने के अंतराल पर जारी हुई है। इस मुताबिक इस बार की किस्त जून को पड़ रही है।

eKYC की आवश्यकता
बता दें कि यदि आप योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो किसानों को KYC करवाना आवश्यक है। यह प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जा सकती है। नीचे देखिए ऑनलाइन KYC का तरीका

ऑनलाइन KYC करने के चरण
1. सबसे पहले आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. इसके बाद होमपेज पर आपको "eKYC" विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
3. अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और सबमिट के बाटन पर क्लिक कर दें।
4. आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपको ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें। बता दें किओटीपी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
5. ओटीपी डालने के बाद आपकी eKYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

जरूरी सूचना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए eKYC करना एक सरल प्रक्रिया है, जिसे आप ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आपके पास आवश्यक दस्तावेज और जानकारी हो और आप योजना के लाभ के लिए पात्र हैं।

Location : 

Published :