Vasant Vihar Accident: वसंत विहार में हुआ हादसा… वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे

दिल्ली के वसंत विहार इलाके में शनिवार रात नशे में धुत ऑडी चालक ने फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचल दिया। हादसे के बाद फरार होने की कोशिश में कार ट्रक से टकराई और चालक गिरफ्तार हुआ। पढ़ें पूरी खबर।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 13 July 2025, 9:35 AM IST
google-preferred

Delhi: दिल्ली के वसंत विहार इलाके में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब नशे में धुत एक तेज रफ्तार ऑडी कार चालक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को बेरहमी से कुचल दिया। यह दर्दनाक घटना रात करीब 1:45 बजे की है। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद भागने की कोशिश में हुआ दूसरा हादसा

कार चालक, जिसकी पहचान 40 वर्षीय शेखर के रूप में हुई है, घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था। लेकिन ज्यादा दूर तक भाग नहीं पाया और उसकी कार एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक के चालक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शेखर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

घायलों की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

घटना में घायल हुए लोगों की पहचान लाधी (40), उसकी बेटी बिमला (8), पति साबामी उर्फ चिरमा (45), राम चंदर (45) और उसकी पत्नी नारायणी (35) के रूप में हुई है। ये सभी मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं और दिल्ली में मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं। हादसे के समय सभी फुटपाथ पर सो रहे थे। पुलिस की टीम ने सभी घायलों को तुरंत सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

चश्मदीद ने दी कार नंबर की जानकारी

घायल साबामी ने पुलिस को बताया कि जब वे सब सो रहे थे तभी अचानक सफेद रंग की ऑडी कार आई और उन्हें रौंदते हुए निकल गई। हादसे के तुरंत बाद एक अजनबी व्यक्ति उनके पास आया और एक कागज पर कार का नंबर लिखकर दिया। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की।

कैसे हुई गिरफ्तारी

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम जिला) अमित गोयल ने बताया कि जांच के दौरान ही यह जानकारी मिली कि एक ऑडी कार ट्रक से टकरा गई है। कार नंबर मिलाने पर पता चला कि यह वही वाहन है, जिसने फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शेखर को हिरासत में ले लिया। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि शेखर शराब के नशे में था।

कानूनी कार्रवाई शुरू

पुलिस ने शेखर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने, शराब के नशे में हादसा करने और जान को खतरे में डालने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कार को जब्त कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 July 2025, 9:35 AM IST

Related News

No related posts found.